Begin typing your search above and press return to search.

CG News: दीपावली पर छतीसगढ़ हर्बल्स व स्व सहायता समूहों के उत्पादों के गिफ्ट पैक के विक्रय को बढ़ावा देने जारी हुआ पत्र

CG News: दीपावली पर छतीसगढ़ हर्बल्स व स्व सहायता समूहों के उत्पादों के गिफ्ट पैक के विक्रय को बढ़ावा देने जारी हुआ पत्र
X
By NPG News

रायपुर। दीपावली के अवसर पर छतीसगढ़ी हर्बल्स प्रोडक्ट व स्व सहायता सहायता समूहों के प्रोडक्ट्स से बने गिफ्ट पैक की बिक्री बढ़ाने हेतु पत्र जारी हुआ है। छतीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने इसके लिये प्रदेश के सभी कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी व जिला पंचायत सीईओ को पत्र जारी किया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि छतीसगढ़ हर्बल्स के 121 उत्पाद व जिलो में कार्यरत 1 हजार से अधिक उत्पादों का विक्रय संजीवनी व सी मार्ट के साथ साथ ई प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जा रहा है। छतीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ इनके विपणन की व्यवस्था कर रहा है। दीपावली के अवसर पर इन उत्पादों के गिफ्ट पैक तैयार किये गए है। छतीसगढ़ हर्बल्स प्रोडक्ट के अंतर्गत तैयार गिफ्ट पैक में 9 प्रकार के हर्बल उत्पाद शामिल हैं। जिसका अधिकतम खुदरा मूल्य 1500 है। स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार गिफ्ट पैक्स का अधिकतम खुदरा मूल्य 1100 तय किया गया है। सरकारी खरीदी पर दस प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है।

ये उत्पाद लघु वनोपजों से तैयार किये गए हैं तथा इनके संग्रह व निर्माण में अधिकतर आदिवासी अंचलों के लोग शामिल है। उन्हें लाभ पहुँचाने के लिए इन उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने हेतु पत्र जारी किया गया है। ये प्रोडक्ट्स 18 अक्टूबर से बिक्री हेतु संजीवनी केंद्रों में व सी मार्ट्स में उपलब्ध होंगे।

Next Story