Begin typing your search above and press return to search.

बागवानी में इंटरनेशनल डायलॉग में शामिल हुईं छत्तीसगढ़ की 30 किसान महिलाएं

बागवानी में इंटरनेशनल डायलॉग में शामिल हुईं छत्तीसगढ़ की 30 किसान महिलाएं
X
By Manoj Vyas

रायपुर. महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं. बागवानी में भी उनके काम को सराहा जा रहा है. उनकी इसी खासियत को देखते हुए एग्जिस्टेंस ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संवाद का आयोजन किया. इसमें राज्य की 30 महिला किसानों को शामिल किया गया. कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कंपनी जीवाग्रो के सीईओ परमानंद पांडे समेत अन्य सदस्य जुड़े थे. पश्चिम अफ्रीका घाना स्टेट से 2019 की मिस एग्रीकल्चर मार्गरेट एफरिए और टोरंटो कनाडा से डॉ. अश्विनी फलनीकर, पोस्ट डॉक्टरेल फेलो एससीएएन हैल्थ ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

इन गांवों की महिला किसान ने साझा किए अनुभव

गोइंदा, निसदा, चौबेबांधा, रावण, लिमतरा, नारधा, गोपालपुर और कांपा से 30 महिला बागवानी किसानों ने अपने अनुभव साझा किए. गोइन्दा की वेणु ने कहा, आमतौर पर मेल फार्मर को ट्रेनिंग दी जाती रही है लेकिन एग्जिस्टेंस और जीवाग्रो ने पहली बार फीमेल फॉर्मर के लिए सोचा. हमें बहुत सी जानकारियां मिली. इतना ही नहीं हमें एक वाट्सएप ग्रुप से भी जोड़ा गया है, जिसमें फसल संबंधित समस्या का समाधान फौरन मिल जाएगा. लिमतरा से आई किरण वर्मा ने कहा, कीटनाशक के छिड़काव के समय सावधानी, उपयोग और रखरखाव का तरीका बताया गया.


आईजीकेवी के चार स्टूडेंट भी शामिल

एग्जिस्टेंस की फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. बिजियाश्री सतपथी ने बताया, हमने जीवाग्रो के साथ मिलकर आरंग, महासमुंद, गरियाबंद और दुर्ग जिले के आठ गांवों की लगभग 350 महिलाओं को तीन सत्र स्वास्थ्य सुरक्षा और उत्पाद प्रबंधन, अद्यतन फसल की जानकारी और उद्यमिता विकास और वित्तीय स्वतंत्रता पर जानकारी दी. इस प्रोजेक्ट में आईजीकेवी के चार स्टूडेंट ऊषा पटेल, शशिकला लाकरा, ज्ञानेश्वर जायसवाल और गुलशन पांडे शामिल थे. कृषि संबंधित ज्ञान और तकनीकी सहायता के लिए आईजीकेवी का सहयोग रहा.

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story