Begin typing your search above and press return to search.

CG-Avaidh Dhan News: अवैध धान पर एक दिन में अब तक की बड़ी कार्रवाई, 2052 कट्टा अवैध धान जब्त...

CG-Avaidh Dhan News: अब तक 70 प्रकरणों में 2664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त, प्रशासन की कार्रवाई से कोचिये और बिचौलिए में हड़कंप...

CG-Avaidh Dhan News: अवैध धान पर एक दिन में अब तक की बड़ी कार्रवाई, 2052 कट्टा अवैध धान जब्त...
X
By Gopal Rao

CG-Avaidh Dhan News: बलौदाबाजार, 6 दिसम्बर 2025। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियो के प्रतिष्ठानो पर दबिश दी जा रही है जिससे सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न ताहिसलों में संयुक्त टीम के द्वारा 5 प्रकरण में 2052 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया जो एक दिन में की गई अब तक की बड़ी कार्यवाही है।

जानकारी के अनुसार, भाटापारा तहसील में अमित चावल उद्योग से गगनदीप पोहा मिल ले जा रहे 800 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। सोनाखान तहसील अंतर्गत ग्राम बया मे संयुक्त टीम द्वारा विकास ट्रेडर्स पर दबिश दी। जांच टीम ने विकास ट्रेडर्स से लगभग 850 कट्टा पुराना अवैध धान जब्त किया। पलारी तहसील में ग्राम ओड़ान के दिनेश चंद्राकर गोदाम से 305 कट्टा, कबीर ट्रेडर्स भवानीपुर से 46 कट्टा, बलौदाबाजार तहसील में मुलशंकर ट्रेडर्स पनगांव से 51 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।

जिले में 1 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक 70 प्रकरणों में 2664.54 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। प्रशासन की कड़ी निगरानी व कार्यवाही से कोचिये और बिचौलिए में हड़कंप मच गया है।चेक पोस्ट पर भी वाहनों की कड़ी जांच की जा रहिन्हा।कोचिये और बिचौलिये के अवैध धान पर यह कार्यवाही धान खरीदी तक निरंतर जारी रहेगी।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story