Begin typing your search above and press return to search.

बॉस ने महिला कर्मचारी पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी, देने होंगे 18 लाख...जानिए मामला...

बॉस ने महिला कर्मचारी पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी, देने होंगे 18 लाख...जानिए मामला...
X
By NPG News

डेस्क I सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई है. टेक्सटाइल फर्म में काम करने वाली महिला ने अपने बॉस के खिलाफ कोर्ट में केस दायर कर दिया. उसने दावा किया कि बॉस अक्सर अपने कर्मचारियों को धमकी देता था. जानिए क्या है पूरा मामला...

जानकारी के अनुसार, महिला कर्मचारी को 'मोटी' कहना एक बॉस को भारी पड़ गया. वो महिला को 'मोटी' कहकर बुलाता था और उसे जिम जाने की सलाह देता था. ऑफिस में बॉस के अपमानजनक आचरण से तंग आकर महिला ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. सुनवाई के बाद जज ने बॉस के खिलाफ फैसला सुनाया. जज ने बॉस को महिला कर्मचारी को 18 लाख रुपये हर्जाना देने का आदेश दिया है.35 साल की महिला कर्मचारी का नाम आयशा जमानी है. स्कॉटलैंड के ग्लासगो की रहने वाली जमानी ने आरोप लगाया था कि उनका बॉस शहजाद यूनुस 45 ऑफिस में उन्हें 'मोटी' और दूसरे अपमानजनक नामों से बुलाता है. उसने कई बार महिला को भद्दे मैसेज भी भेजे.जमानी ने आरोप लगाया गया कि उसे बॉस द्वारा बॉडी शेम भी किया जाता था. वो कहता था कि ऑफिस में स्लिम और ब्यूटीफुल लड़कियों की जरूरत है. वो जमानी को मोटी और बदसूरत कहता था.

Next Story