Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: अवैध प्लाटिंग पर निगम और प्रशासन की कार्रवाई, बाउंड्री और दीवार ढहाई गई

Bilaspur News: अवैध प्लाटिंग पर निगम और प्रशासन का पंजा चला है। कोनी मुख्य मार्ग पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही करते हुए बाउंड्री और दीवार गिरा दी गई है।

Bilaspur News: अवैध प्लाटिंग पर निगम और प्रशासन की कार्रवाई, बाउंड्री और दीवार ढहाई गई
X
By NPG News

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर कोनी क्षेत्र नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। गुड़ाखू फैक्ट्री के सामने खसरा नंबर 191 बटे 1, 2, 3 और 4 की करीब एक एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नगर निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि भूमि के स्वामियों लक्ष्मेंद्र कुमार, करन कुमार और कन्हैया लाल को पहले ही नोटिस जारी किया गया था।

निगम की जांच में सामने आया कि भू-स्वामियों के पास न तो खसरा बी 1 का दस्तावेज था और न ही उन्होंने किसी प्रकार की अनुमति ली थी। बिना डायवर्सन के अवैध प्लॉटिंग करने और जमीन को बेचने की शिकायत पर नगर निगम ने कार्रवाई की। निगम के अमले ने सोमवार को सुबह बाउंड्री दीवार को ढहा दिया और कच्ची सड़क को उखाड़ दिया।

निगम के भवन अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग अरपा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कीप्लानिंग एरिया में की जा रही थी, जो दोमुंहानी से लेकर लमेर गांव तक नदी के दोनों ओर 200-200 मीटर तक फैला हुआ है। निर्माण के लिए अनुमति जरूरी है।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर भू-स्वामियों को 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन वे न तो वैध दस्तावेज पेश कर पाए और न ही अवैध निर्माण हटाया। भू-स्वामियों ने भूमि को 6 टुकड़ों में बांटकर अवैध प्लॉटिंग की थी। इस कार्रवाई में तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा, भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, अरपा प्राधिकरण के वरिष्ठ योजनाकार मयूर गेमनानी, जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय आदि शामिल थे।

Next Story