Begin typing your search above and press return to search.

JIO ग्राहकों को बड़ा झटका: ये रीचार्ज हुये महंगे, फटाफट देखें पूरी लिस्ट

JIO ग्राहकों को बड़ा झटका: ये रीचार्ज हुये महंगे, फटाफट देखें पूरी लिस्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 29 नवंबर 2021 I Airtel और Vi के बाद Reliance Jio ने भी तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। Reliance Jio की नई दरें 1 दिसंबर से लागू हो रही हैं। अब कस्टमर्स को प्रीपेड प्लान लेने के लिए लगभग 500 रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने JioPhone यूजर्स के अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी बढ़ा दी है। इस प्लान की कीमत अब 91 रुपये से शुरू होगी। इससे पहले इसकी कीमत 75 रुपये थी। Jio यूजर्स के लिए सबसे कम कीमत वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत अब 155 रुपये से शुरू होगी। इसकी कीमत पहले 129 रुपये थी। इस प्लान में 2GB डेटा 28 दिन के लिए दिया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 300 SMS भी दिए जाते हैं।

अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। Jio ने रविवार को अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जियो ने अपने कुछ पॉपुलर प्लान्स में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। नई कीमतें 1 दिसंबर से लागू होंगी।

जियोफोन प्लान की कीमत भी बढ़ी:

75 रुपये का प्लान, 91 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 16 रुपये जियोफोन का 75 रुपये वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से ग्राहकों को 16 रुपये ज्यादा यानी 91 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस अवधि में ग्राहकों को महीनेभर के लिए कुल 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50 एसएमएस मिलेंगे।

480 रुपये तक महंगे हुए ये अनलिमिटेड प्लान:

129 रुपये का पैक, 155 रुपए का हुआ; बढ़ोतरी: 26 रुपये 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 129 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 155 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयल कॉल और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे।

Next Story