Begin typing your search above and press return to search.

Bank Holidays March 2024: बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर: आज से इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट...

Bank Holidays March 2024: अगर आपके बैंक के जरुरी काम अभी पूरे नहीं हुए है तो जल्द ही पू्रे कर लें. क्योंकि फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और मार्च के महीने में बहुत सारे त्योहार पड़ने वाले है. इसलिए त्योहारों की वजह से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, बैंक का काम भी नहीं होगा. यानी की बैंक हॉलिडे रहेगा. ऐसे में जरुरी कामों का निपटाना है, तो कर लीजिए.

Bank Holidays March 2024: बैंक ग्राहकों के लिए बुरी खबर: आज से इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट...
X
By Gopal Rao

Bank Holidays March 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. हर महीने की तरह मार्च महीने में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो मार्च में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां रहेगी तो आपको परेशानी हो सकती है. तो आइए जानतें है कब-कब बैंकों की रहेगी छुट्टियां...

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड की जाती है और मार्च महीने की लिस्ट के मुताबिक, आधे महीने बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी. आप मार्च में बैंक से जुड़े काम के लिए घर से निकलें, तो आरबीआई की आधिरकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर क्लिक करके छुट्टी के बारे में जानकारी जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचें और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए. केंद्रीय बैंक द्वारा घोषित किए गए बैंकिंग हॉलिडे में दूसरे व चौथे शनिवार के साथ ही रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. प्रमुख त्योहारों की बात करें तो मार्च में होली, महाशिवरात्रि, गुड फ्राइडे समेत कई अवसरों पर छुट्टी घोषित है.

मार्च 2024 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 मार्च, शुक्रवार, चापचर कुट मिजोरम
  • 3 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
  • 8 मार्च, शुक्रवार, महाशिवरात्रि
  • 9 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का दूसरा शनिवार
  • 10 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
  • 17 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत अवकाश
  • 22 मार्च, शुक्रवार, बिहार दिवस (बिहार)
  • 23 मार्च, शनिवार, पूरे भारत में महीने का चौथा शनिवार
  • 24 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश
  • 25 मार्च, सोमवार, होली (दूसरा दिन) - धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्य
  • 26 मार्च, मंगलवार, दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार
  • 27 मार्च, बुधवार, होली बिहार
  • 29 मार्च, शुक्रवार, गुड फ्राइडे कई राज्य
  • 31 मार्च, रविवार, पूरे भारत में सप्ताहांत बैंक अवकाश

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story