Begin typing your search above and press return to search.

CG News: योग फॉर-वन अर्थ वन हेल्थ: आंजनेय यूनिवर्सिटी में मनाया गया योग दिवस

आंजनेय यूनिवर्सिटी (Anjaneya University) में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (11th International Yoga Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग, ध्यान और श्वास-प्रश्वास की तकनीकों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया गया।

योग फॉर-वन अर्थ वन वन हेल्थ: आंजनेय यूनिवर्सिटी में मनाया गया योग दिवस
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: आंजनेय यूनिवर्सिटी (Anjaneya University) में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (11th International Yoga Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग, ध्यान और श्वास-प्रश्वास की तकनीकों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर एम्स, रायपुर के योग चिकित्सक कुंदन कुमार एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की योग विभागाध्यक्ष कमला पटेल उपस्थित रहीं।

योग की महत्ता को समझाया

उन्होंने योग आसनों की जानकारी देते हुए ब्रह्म मुद्रा, वृक्षासन, भुजंगासन और ताड़ासन जैसे योग आसनों का परिचय देते हुए इनके लाभों पर प्रकाश डाला। आधुनिक जीवन में आंतरिक शांति, अनुशासन और स्वास्थ्य के विकास में योग की महत्ता को समझाते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया।

योग हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक

महानिदेशक डॉ बी सी जैन ने कहा कि योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। यह तनाव-मुक्ति, ऊर्जा वृद्धि और आंतरिक शांति का मार्ग है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ यानी एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग। इस साल की थीम बताती है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। कार्यक्रम का संयोजन योग विभाग की प्राध्यापिका रश्मि वर्मा ने किया ।

व्याख्यान का आयोजन

वहीं यूनिवर्सिटी में एक अन्य आयोजित करियर गाइडेंस कार्यक्रम में, होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री दी जा रही है। इस क्रम में 'हॉस्पिटैलिटी का भविष्य: रुझान, चुनौतियां और अवसर' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता श्रीनिवास श्रीरंगम जनरल मैनेजर, “कोर्टयार्ड बाय मैरियट, टोरंटो” हॉस्पिटैलिटी सलाहकार एवं पाक विशेषज्ञ एवं शिक्षक ने कॉरपोरेट और वैश्विक होटल उद्योग में उभरते रुझानों, चुनौतियों और अवसरों की जानकारी साझा की।

48 मिलियन नौकरियां होंगी सृजित

उन्होंने तकनीकी नवाचार, स्थिरता, ब्लीज़र ट्रैवल और व्यक्तिगत अनुभव की बढ़ती मांग को उजागर किया। उन्होंने आगे कहा कि भारत में होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। 2025 तक यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में 48 मिलियन नौकरियां सृजित होंगी। होटल मैनेजमेंट कोर्सेज के छात्रों के लिए ग्रोथ संभावनाएं उज्ज्वल हैं, फ्रंट ऑफिस, किचन, इवेंट मैनेजमेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग में करियर बनाने के अवसर उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में स्मार्ट टूरिज्म और स्थिरता की बढ़ती मांग युवा प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।

Next Story