Begin typing your search above and press return to search.

अमित भाई ठाकर का जीवन परिचय | Amit Bhai Thakar Biography In Hindi

Amit Bhai Thakar Biography In Hindi: अहमदाबाद जिले की वेजलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के अमित भाई ठाकर विधायक हैं. अमित ठाकर ने कांग्रेस के राजेंद्र पटेल को 59000 से अधिक मतों से मात दी है.

अमित भाई ठाकर का जीवन परिचय | Amit Bhai Thakar Biography In Hindi
X
By NPG News

Amit Bhai Thakar Biography In Hindi: अहमदाबाद जिले की वेजलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के अमित भाई ठाकर विधायक हैं. अमित ठाकर ने कांग्रेस के राजेंद्र पटेल को 59000 से अधिक मतों से मात दी है. वेजलपुर सीट डेढ़ दशक पहले ही अस्तित्व में आई थी. 2008 में हुए परिसीमन के बाद 2012 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए. तब भाजपा के उम्मीदवार किशोर सिंह चौहान को जीत मिली थी. चौहान ने कांग्रेस के मुर्तजा खान पठान को 40 हजार वोटों से चुनाव हराया था.

अमित भाई ठाकर का प्रोफाइल

  • नाम अमित भाई ठाकर
  • पार्टी भाजपा
  • आयु 51 वर्ष
  • लिंग पुरुष
  • शैक्षिक योग्यता परास्नातक
  • प्रोफेशनल व्यवसाय लीगल एडवाइजर, व्यवसाय
  • आपराधिक मामले 1
  • देनदारियां ₹ 114,000,000
  • चल संपत्ति ₹ 71,000,000
  • अचल संपत्ति ₹ 119,000,000
  • संपत्ति ₹ 190,000,000
  • कुल आय ₹ 10,000,000

2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. भाजपा किशोर चौहान ने कांग्रेस के मिहिर भाई शाह को करीब 22 हजार वोटों से चुनाव हराया था. यहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी दस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. 2017 के चुनाव में अहमदाबाद जिले की 21 सीटों में भाजपा ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

अहमदाबाद जिले की वेजलपुर विधानसभा में 3 लाख 88 हजार 858 मतदाता हैं. यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,99,335 है. इस सीट पर 1,89,506 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 17 है. 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर सभी की नजरें बनी हुईं हैं.

Next Story