Begin typing your search above and press return to search.

अजब प्रेम की गज़ब कहानी: भैंस से युवती को हुआ प्यार, लापता होने पर युवती ने लगाई फांसी...

अजब प्रेम की गज़ब कहानी:  भैंस से युवती को हुआ प्यार, लापता होने पर युवती ने लगाई फांसी...
X
By NPG News

जालौन I सोशल मीडिया में कई तरह की चौकाने वाली खबरें आती रहती हैं। हाल ही में जो मामला सामने आया है उस मामले को जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। इस मामले में मिली जानकारी के तहत यहां एक युवती ने अपनी भैंस के गुम हो जाने के दुःख में अपनी जान दे दी। जी हाँ, सुनकर आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश जालौन के आटा थाना क्षेत्र के कुरोना गांव का मामला है। जालौन के कुरोना गांव निवासी बैनी केवट के घर में तीन भैंसें पली हुईं थीं। जिनकी देखभाल उनकी बेटी रजनी करती थी। उन्हें चारा देने से लेकर उनके पानी तक का इंतजाम रजनी ही करती थी। रजनी को उनका साथ बहुत अच्छा लगता था और वह अपना ज्यादातर समय भैंसों के साथ ही बिताती थीं। पिता ने बताया कि 8 जुलाई को भैंसें चरने के लिए छोड़ी थीं, लेकिन वे लौटकर वापस नहीं आईं। इससे रजनी अवसाद में रहने लगी थी। इसी अवसाद के चलते 20 जुलाई को उसने घर में फांसी लगा ली। हालत गंभीर होने पर उसे उरई से झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Next Story