Begin typing your search above and press return to search.

आरोप: कांग्रेसी विधायकों ने चार साल में जशपुर जिले को 50 साल पीछे धकेला- नितिन

आरोप: कांग्रेसी विधायकों ने चार साल में जशपुर जिले को 50 साल पीछे धकेला- नितिन
X
By NPG News

जशपुर नगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सरगुजा प्रभारी नितिन राय ने आरोप लगाया है कि पिछले 4 वर्षों से जशपुर जिले में विकास कार्यों को रोककर तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दें जिले के विकास को 50 साल पीछे ले गए हैं यहां के विधायक। जिसके चलते जिले वासी काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसी विधायकों पर विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से अवैधरूप से वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों के द्वारा उन्हें परसेंटेज नहीं दिया जाता है, उनके कार्य में किसी न किसी तरह बाधा उत्पन्न कर कार्य को रुकवा दिया जाता है। जिसके कारण जिले वासी परेशान हो रहे हैं। जिस तरह से जिले की सड़कों की स्थिति बना कर रखी है जिसके कारण लोगों को हो रही समस्या से इन विधायकों का नाता स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जनता को परेशान होने कीचड़ व गड्ढों से भरी सड़कों पर छोड़ दिया गया। जिले की विकास के लिए जरूरी कार्यों जैसे स्कूल भवन में भ्रष्टाचार लोक निर्माण विभाग जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा नगर पालिका के द्वारा निकाले जा रहे टेंडरों में कांग्रेसी विधायको का हस्तक्षेप भारी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। विगत 4 वर्षों में हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिले के ज्यादातर विकास कार्य गुणवत्ता विहीन होना कांग्रेसी विधायकों के हस्तक्षेप को प्रकट करता है। ऐसा गुणवत्ता विहीन कार्य को करा कर ये अपनी जेब भर रहे हैं।

शिक्षा विभाग भी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

आगे उन्होंने कहा की शिक्षा व्यवस्था में हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को चरम पर ले जाने का कार्य इन कांग्रेसी विधायकों के द्वारा किया जा रहा है कांग्रेस के शासन में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार शिक्षा विभाग विभाग भी अछूता नहीं रहा है जिससे जिले के बच्चों का होता है ऐसे विभाग को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने वाले कांग्रेसी विधायक है जो कि आत्मानंद से आंगनबाड़ी तक इनके द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार में बच्चों को सडा़ गला एवं गुणवत्ता विहीन रेडी टू ईट का वितरण एवं इस पर चल रही धांधली भ्रष्ट नेताओं एवं उनके कार्य प्रणालियों को प्रदर्शित कर रही हैं स्कूली शिक्षा के नाम पर इनके द्वारा आत्मानंद में जिले की महत्वपूर्ण संपत्ति को निजी संस्था के हाथ सौपना खुद में बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।

प्रमुख सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा जनता को लाभ

श्री राय ने कहा कि जिले में कांग्रेस के तीनों विधायक होने के बावजूद प्रमुख सरकारी योजनाओं से जिले वासी आज तक क्यों वंचित रह गए हैं यह सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि ना ही जिले में नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी में आज तक कोई विशेष कार्य दिखा है।

Next Story