Begin typing your search above and press return to search.

ASI समेत सहायता केंद्र के सभी लाइन हाजिर, 2 SI,6 ASI, हेड कांस्टेबल और 14 आरक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी...देखें लिस्ट

cgpolicetransfer
X
By NPG News

कोरिया 16 मई 2022। एसपी कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा आज दिनांक 16 मई 2022 को स्थानांतरण सूची जारी किया गया है। जिसमें उप निरीक्षक सुबल सिंह को थाना प्रभारी कोटाडोल, संदीप सिंह को थाना प्रभारी जनकपुर बनाया गया है। वही जगदेव कुशवाहा को खोंगापानी, दिनेश्वर रवि को कोड़ा, राजेंद्र सिंह को कुवारपुर एवं ओम प्रकाश दुबे को बचरापोड़ी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा थाना खड़गवा के कर्मचारीगण जो बचरापोड़ी में कार्यरत रहे उन सभी को लाइन तलब किया गया है, इन सभी कर्मचारियों की वास्तविक तैनाती खड़गवा रही एवं खड़गवा थाना प्रभारी द्वारा सहायता केन्द्र बचरापोड़ी में थाने के कर्मचारियों में से डयूटी लगाई जाती है इसी तारतम्य में 01 प्रधान आरक्षक एवं 07 आरक्षकों की ड्यूटी सहायता केंद्र बचरापोडी में रही जिनका स्थानांतरण किया गया है। साथ ही रक्षित केंद्र से 07 आरक्षकों को थाना खड़गवा में पदस्थ किया गया है ।




Next Story