CG मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना: उम्रदराज मजदूरों की किस्मत संवार रही... आत्मनिर्भर बनेंगे मजदूर
उम्रदराज मजदूरों की किस्मत संवार रही मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना

रायपुर 14 मई 2023 I छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा मजदूरों का विकास करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु सीमा पूरी होने पर 20 हजार रुपए की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी। पहले इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को पंजीकृत होना आवश्यक है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत सहायता राशि में वृद्धि करने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। वह सभी श्रमिक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने में रुचि रखते हैं वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने निभाया नए साल पर किया वादा
साल 2023 की शुरुआत पर पहले ही दिन, यानी एक जनवरी को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री भूपेस बघेल रायपुर के गांधी मैदान के पास स्थित चावड़ी बाजार पहुंच गए थे। उन्होंने श्रम विभाग की ओर से संचालित शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के हितग्राही मजदूरों से भेंट मुलाकात की थी। इस अवसर पर उन्होंने सियान श्रमिकों को मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के तहत एक मुश्त दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को दस हजार रूपए से बढ़ाकर बीस हजार रुपए करने की घोषणा की थी। इसे निभाते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिसूचना जारी हुई और अब गरीब मजदूरों को दस हजार की बजाय 20 हजार की आर्थिक सहायता राशि मिलने लगी है।
खिल उठे सियान श्रमिकों के चेहरे
छत्तीसगढ़ के मजदूरों को श्रमिक सियान सहायता योजना का लाभ मिलने लगा है। महासमुंद ज़िले में इस योजना में 26 श्रमिक सियान पंजीकृत है। अब तक परीक्षण उपरांत 10 श्रमिक सियान को 20-20 हज़ार की एक मुश्त राशि दी गई है। तुमगांव के रामजी साहू श्रमिक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की सहायता राशि 20 हजार रुपए उनके बैंक खाते में आ चुका है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद हाथ-पैर भी निर्माण कार्य में साथ नहीं देते। इस कारण निर्माणकर्ता भी हम जैसे लोगों को काम देने में आनाकानी करते है। राज्य शासन की यह योजना हम जैसे श्रमिकों के लिए वरदान बनी है और खाते में 20 हजार रुपए की राशि हमारे और हमारे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी तरह खैरा गांव की सुहागा बाई के खाते में 20 हजार रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। सुहागा बाई ने बताया कि वे खेती-मजदूरी का काम करती है। 60 वर्ष की उम्र में निर्माण मजदूरी में शरीर भी ज्यादा मजदूरी करने अक्षम रहता है और लोग भी काम नहीं देते। राज्य शासन की यह योजना हम जैसे श्रमिकों के लिए वरदान बनी है और खाते में 20 हजार रुपए की राशि हमारे और हमारे परिवार के लिए बहुत उपयोगी है।
योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता 2023 का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिससे कि वह अपना बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे। इस योजना के संचालन से श्रमिकों के आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। यह योजना श्रमिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में भी कारगर साबित होगी। श्रमिकों द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
इन्हें मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना का लाभ उन लोगों को ही मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी हैं। इसके लिए मजदूर को कम से कम 3 वर्ष से निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही उसकी आयु 59 या 60 वर्ष की होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए श्रमिक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और आवेदन करने के लिए उसके पास श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, स्व घोषणा प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। सबसे पहले आवेदक को श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। स्क्रीन पर होम पेज में विकल्प पर क्लिक कर पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी। फिर आवेदक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करते ही मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अगर ऑफलाइन आवेदन करनी है, तो नजदीकी श्रम कार्यालय से मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना के आवेदन पत्र लेना होगा। फिर पूछी गई सभी जानकारी भरने के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा। इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र को उसी कार्यालय में जमा करना होगा जहां से लिया गया था। आवेदन के सत्यापन के बाद योजना की राशि सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से आ जाएगी।
