Begin typing your search above and press return to search.

आसमान में उड़ते विमान के ऊपर गिरा बर्फ का बड़ा टुकड़ा, 200 यात्री थे सवार...फिर हुआ कुछ ऐसा... पढ़े पूरा मामला

आसमान में उड़ते विमान के ऊपर गिरा बर्फ का बड़ा टुकड़ा, 200 यात्री थे सवार...फिर हुआ कुछ ऐसा... पढ़े पूरा मामला
X
By NPG News

नईदिल्ली 31 दिसंबर 2021 I हवा में उड़ रहे विमान से संबंधित घटनाएं कई बार गलत कारणों से चर्चा में रहती हैं। इन घटनाओं के चलते कभी-कभी विमान में सवार यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ब्रिटिश एयरवेज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब यहां एक विमान पर एक भारी बर्फ का टुकड़ा गिरा। जैसे ही यह टुकड़ा गिरा, विमान की विंडस्क्रीन चटक गई। इस विमान में करीब 200 यात्री सवार थे। यह घटना ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान से सम्बंधित है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से अमेरिका में कोस्टा रिका को उड़ान भरने वाला बोइंग विमान ऊंचाई पर उड़ रहा था। इसी दौरान विमान के ऊपर बर्फ की सिल्ली गिरी। आश्चर्य की बात यह है कि यह बर्फ एक दूसरे विमान से गिरा था और यह सीधा इस विमान की विंडस्क्रीन से टकरा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही यह बर्फ का बड़ा टुकड़ा विंडस्क्रीन से टकराया, वह विंडस्क्रीन तत्काल चिटक गई। गनीमत यह रही कि इससे ज्यादा नुकसान विमान में कुछ नहीं हुआ लेकिन विंडस्क्रीन के चिटकते ही विमान के क्रू मेंबर डर गए। घटना के बाद विमान की वापस इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और कुछ घंटों के बाद उसी विमान से यात्री अपने गंतव्य तक गए।

1 हजार फीट ऊपर उड़ रहे विमान से गिरे बर्फ के टुकड़े ने ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान की विंडस्क्रीन को चकनाचूर कर दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से मध्य अमेरिका में कोस्टा रिका के लिए उड़ान भरने वाला बोइंग 777 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान BA2236 के पायलट इसे एक क्षतिग्रस्त विंडशील्ड के साथ कैलिफोर्निया के सैन जोस के लिए उड़ान भरने में कामयाब रहे, जहां मरम्मत की गई थी. हालांकि, देर होने की वजह से करीब 200 यात्री, जो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लंदन में वापस आने वाले थे, समय पर घर नहीं पहुंच सके. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट 23 दिसंबर की शाम को सैन जोस से गैटविक के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन विंडस्क्रीन की मरम्मत में लगने वाले समय का मतलब था कि यात्रियों को कम से कम 50 घंटे की देरी हुई और उन्हें लंदन के लिए प्रस्थान करना पड़ा. शुरुआत में ही विमान में मौजूद यात्रियों को 90 मिनट की देरी से पहुंचने की उम्मीद करने को कहा गया था, लेकिन जमैका से एक विमान का रूट डायवर्ट करने में विफलता ने उन्हें सैन जोस के एयरपोर्ट के होटल में एक और रात बिताने के लिए मजबूर किया. ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने क्षतिग्रस्त विंडस्क्रीन के चलते देरी के लिए यात्रियों से माफी मांगी है. हालांकि, द इंडिपेंडेंट को प्रवक्ता ने बताया कि तब तक वे विमान नहीं उड़ाएंगे जब तक उन्हें विश्वास नहीं हो जाता कि ऐसा करना पूरी तरह से सुरक्षित है.

Next Story