Begin typing your search above and press return to search.

पंखे वाला जूता: गर्मी से राहत देने अ गया पंखे वाला जूता, पैरों में लगेगी AC जैसी ठंडक...

पंखे वाला जूता: गर्मी से राहत देने अ गया पंखे वाला जूता, पैरों में लगेगी AC जैसी ठंडक...
X
By NPG News

नईदिल्ली 27 मई 2022। जापान की एक कंपनी ने एक ऐसे जूते का अविष्कार किया है, जिसे पहने पर आपके पैरों को गर्मी नहीं लगेगी। मार्केट में पंखे वाले जूते के आते ही इसकी डिमांड भी बढ़ गई है।

दरसअल, जापान की ई-कॉमर्स साइट 'Chiyoda' पर ये जूते उपलब्ध भी हैं। इन्हें 'USB Foot Cooler' भी कहा जाता है। ये एक ऐसा प्रोडक्ट है जिस पर यकीन करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है, लेकिन जापान में 'Foot Cooler' का अविष्कार हो चुका है। जापान पहला देश है जहां इन जूतों का अविष्कार हुआ है।इन जूतों को देखने के बाद कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि ये जूते इन तकनीक के साथ लॉन्च हुए हैं। लेकिन ये पैरों को बिल्कुल अच्छा और ड्राय रखते हैं।

अब सवाल है कि क्या बारिश में भी जूतों को पहन सकते हैं? तो इसका सवाल है कि नहीं। बारिश के दौरान इन जूतों को बारिश में पहनकर नहीं निकला जा सकता है। साथ ही पूल या पानी में भी इन जूतों को पहनकर नहीं उतरा जा सकता है।

जापान के ऑनलाइन स्टोर Chiyoda पर ये AC जूते उपलब्ध है और इनकी कीमत 7,245 yen (4,414 रुपए) है। इसमें तकनीक का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Next Story