Begin typing your search above and press return to search.

सरगुजा में ज़िला प्रशासन ने सील किया नीजि संस्थान कमलेश नेत्रालय.. 30 अप्रैल के बाद भी जारी था पैड वैक्सीनेशन

सरगुजा में ज़िला प्रशासन ने सील किया नीजि संस्थान कमलेश नेत्रालय.. 30 अप्रैल के बाद भी जारी था पैड वैक्सीनेशन
X
By NPG News

अंबिकापुर,2 मई 2021। सरगुजा में ज़िला प्रशासन ने ग़लत तरीक़े से वैक्सीनेशन के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए कमलेश नेत्रालय नामक नीजि चिकित्सा संस्थान को सील कर दिया है, साथ ही सारे रिकॉर्ड जप्त कर लिए हैं।
कलेक्टर संजीव झा ने इस संबंध में बताया
“कमलेश नेत्रालय पेड वैक्सीनेशन कर रहे थे, जबकि 30 अप्रैल की स्थिति में सभी सेंटर को उपयोग में नहीं आई वैक्सीन जमा करनी थी, लेकिन शिकायत थी कि कमलेश नेत्रालय ने वैक्सीन छुपा लिया और ग़ैर विधिसम्मत तरीक़े से उसका उपयोग कर रहा था, प्रशासनिक जाँच दल ने यह शिकायत सही पाई है”
प्रशासनिक जाँच दल जिसमें ज़िला टीकाकरण अधिकारी राजेश भजगावाली और एसडीएम प्रदीप साहू शामिल थे, के नेतृत्व में जाँच दल जब कमलेश नेत्रालय पहुँचा तो बड़ी संख्या में युवक युवतियाँ मौजुद थी और इन्हें वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। लाभान्वित होने वाले अधिकांश संपन्न और अभिजात्य परिवार से जुड़े हुए थे।

Next Story