Begin typing your search above and press return to search.

कंप्यूटर लैब में हुई चोरी का खुलासा, कबाड़ी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार… चोरी का सामान भी बरामद …

कंप्यूटर लैब में हुई चोरी का खुलासा, कबाड़ी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार… चोरी का सामान भी बरामद …
X
By NPG News

धमतरी 7 मई 2020. कंप्यूटर शिक्षण केंद्र 2 मई को हुए चोरी के दो आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है. दरअसल जिला कंप्यूटर शिक्षण केंद्र के प्रभारी एन पांडेय ने चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि शोभाराम देवांगन स्कूल रामपुर स्थित कंप्यूटर शिक्षण केंद्र के लैब से खिड़की तोड़कर चोर ने प्रोजेक्टर, टीवी, सीसीटीवी कैमरा सहित माइक सेट चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत 50 हजार के करीब है. शिकायत के बाद आरोपी की तलाश करते हुए संदेही बाऊ उर्फ कमल प्रसाद देवांगन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.

पूछताछ में आरोपी ने जल्द ही चोरी करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि 1 मई को रात 11 बजे इस घटना को अंजाम दिया था और चोरी के सामान को रुद्री रोड स्थित गोलू कबाड़ी के पास बेच दिया था. पुलिस ने कबाड़ी गोलू उर्फ संतोष ध्रुव को भी हिरासत में ले लिया है और उससे चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है. आरोपी बाऊ उर्फ कमल देवांगन (18) निवासी गौरा चौरा रामपुर, कबाड़ी गोलू उर्फ संतोष ध्रुव पिता रामविशाल (32) पीएचई ऑफिस के पास रूद्री रोड निवासी को गिरफ्तार कर धारा 411 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया.

Next Story