Begin typing your search above and press return to search.

हार से निराश धोनी ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक…

हार से निराश धोनी ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक…
X
By NPG News

नईदिल्ली 8 अक्टूबर 2020. पंजाब के खिलाफ दस विकेट से विशाल जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से पटरी से उतर गई। बुधवार को अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में सीएसके का मध्यक्रम एक बार फिर से फेल हो गया। कोलकाता के 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई।

मैच में एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही चेन्नई की टीम शेन वाटसन के आउट होने के बाद फिसड्डी साबित हुई। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फॉर्म से बाहर चल रहे केदार जाधव ने 90 और 58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को हार की तरफ धकेल दिया। उधर मैच के बाद कप्तान धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

धोनी ने कहा, ‘बीच के ओवरों में उन्होंने दो या तीन ओवर काफी अच्छे फेंके। हमने इस दौरान विकेट गंवाए। अगर इस चरण के दौरान हमारी बल्लेबाजी बेहतर होती तो नतीजा अलग हो सकता था। शुरुआत में हमने नई गेंद से काफी रन दे दिए। कर्ण शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाज की। गेंदबाजों ने उन्हें 160 (167 रन) रन पर रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया।’

उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवरों में अगर आखिरी ओवर को छोड़ दिया जाए तो हम बाउंड्री नहीं लगा पाए और ऐसी स्थिति में आपको कुछ नया करना होता है। अगर कोई छोटी गेंद कर रहा है तो आपको बाउंड्री जड़ने के तरीके ढूंढने होते हैं।’

Next Story