Begin typing your search above and press return to search.

वेतन विसंगति के मुद्दे पर हुई संचालक स्तर की वार्ता…..मनीष मिश्रा बोले- फेडरेशन कर रहा है प्रयास, जल्द हमें मिलेगी कामयाबी

वेतन विसंगति के मुद्दे पर हुई संचालक स्तर की वार्ता…..मनीष मिश्रा बोले- फेडरेशन कर रहा है प्रयास, जल्द हमें मिलेगी कामयाबी
X
By NPG News

रायपुर 23 नवंबर 2020। आज वेतन विसंगति के मुद्दे पर छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में संचालक स्तर की वार्ता हुई जिसमें वेतन विसंगति के संबंध में व्यापक चर्चा हुई।चर्चा के दौरान मनीष मिश्रा के द्वारा वेतन विसंगति से संबंधित सभी तथ्यात्मक जानकारी संचालक के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा गया।उप संचालक ने बताया कि वित्त विभाग के अधिकारियों के द्वारा गणना करने के पश्चात अंतिम प्रतिवेदन प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा।इसके पश्चात बहुत जल्दी सहायक संचालक वित्त व संचालक लोक शिक्षण विभाग की बैठक होगी जिस पर वेतन विसंगति दूर करने हेतु अंतिम निर्णय लिया जाएगा।आज के इस वार्ता में फेडरेशन प्रमुख ने अधिकारियों से प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर उच्चतर वेतनमान प्रदान कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति का निराकरण करने की बात रखते हुए छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि पूर्व में जब 2013 में वेतन निर्धारण हुआ उस समय पंचायत विभाग ने सहायक शिक्षक जो पदोन्नति से वंचित थे और क्रमोन्नति वेतन के पात्र थे उनका वेतन निर्धारण में बड़ी चूक हुई जिसके चलते ही आज वेतन विसंगति का दंश सहायक शिक्षक झेल रहे है श्री मिश्रा ने पूर्व की सेवा की कल्पनिक गणना करते हुए वेतन लेबल को सुधार करने का सुझाव भी अधिकारियों के बीच रखा इस पर अधिकारियों ने कहा कि सहायक शिक्षको की मांग पर हम सभी बन्दुओ पर मंथन कर रहे है आगामी दिनों समिति की बैठक होगी जिसमें प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर आवश्यक पहल की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने प्रदेश भर के एक लाख 9 हजार सहायक शिक्षको से अपील करते हुए कहा कि सहायक शिक्षको के हक के लिए फेडरेशन पूरी गम्भीरता के साथ कार्य कर रहा है समस्त सहायक शिक्षक साथी फेडरेशन के बैनर तले एकजुट होकर अपने हक की आवाज को बुलंद करते रहे हमे पूरा विस्वास है कि जल्द हमे न्याय मिलेगा।आज की वार्ता में प्रमुख रूप से,सचिव सुखनंदन यादव,प्रदेश महामंत्री छोटे लाल साहू,राजकुमार यादव,राम लाल साहू अरविंद द्विवेदी,पिताम्बर नायक,संतोष चौधरी उपस्थित रहे।

Next Story