Begin typing your search above and press return to search.

दिग्विजय को बैंगलोर पुलिस ने थाने में बैठाया.. बोले “जब तक विधायकों से मुलाक़ात नहीं.. मैं अनशन पर” भाजपा के नरोत्तम NPG से बोले – “अब आगे क्या होगा ख़ुदा जाने.. माचिस को भेजा है आग बुझाने”

दिग्विजय को बैंगलोर पुलिस ने थाने में बैठाया.. बोले “जब तक विधायकों से मुलाक़ात नहीं.. मैं अनशन पर” भाजपा के नरोत्तम NPG से बोले – “अब आगे क्या होगा ख़ुदा जाने.. माचिस को भेजा है आग बुझाने”
X
By NPG News

रायपुर,18 मार्च 2020। मध्यप्रदेश के सियासती तूफ़ान के बीच बैंगलोर में मौजुद सिंधिया समर्थकों से मिलने बैंगलोर पहुँचे मध्यप्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को बैंगलोर पुलिस ने अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन पर बैठा दिया है। दिग्विजय सिंह के साथ कांतिलाल भुरिया समेत क़रीब तीन विधायक और 4 मंत्री भी पुलिस स्टेशन पर रोक लिए गए हैं।

दिग्विजय सिंह बैंगलोर में रिसोर्ट में मौजुद सिंधिया समर्थक कांग्रेसी विधायकों से मिलने की जद्दोजहद में हैं, जिनकी वापसी की ऑक्सीजन पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार का जीवन टिक गया है, और ज़ाहिर है दिग्विजय सिंह की राज्यसभा की जीत भी। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह और उनके साथियों को रोक लिया और ले जाकर थाने में बैठा दिया। दिग्विजय सिंह ने थाने में ही अनशन का ऐलान कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा –

“हमारी माँग है कि BJP की क़ैद में रह रहे हमारे विधायकों से हमें मिलने दिया जाए। जब तक हमारी मुलाक़ात अपने विधायकों से नहीं होगी, मैं अनशन की घोषणा करता हूँ।हमारे देश में लोकतंत्र है, डिक्टेटरशिप नहीं”

इधर मध्यप्रदेश भाजपा के क़द्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने बैंगलोर के इस घटनाक्रम पर NPG से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने दिग्विजय सिंह के वहाँ पहुँचने और अनशन के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा –

“अब आगे क्या होगा ख़ुदा जाने.. माचिस को भेजा है आग बुझाने”

Next Story