दिग्विजय ने तो रायपुर में सबको हैरान कर दिया !…पहले मुख्यमंत्री, फिर महंत व सिंहदेव के बाद अमित जोगी से भी मिले….. उधर अमित ने ट्वीटर पर बांध दिये दिग्गी के लिए तारीफों के पुल…. क्या कर रहा है ये इशारा …
रायपुर 16 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस वक्त सरगर्मियां शुरू हो गयी जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अमितेष शुक्ला अचानक अमित जोगी से मिलने जोगी बंगले पहुंच गये। राजनीति में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि कई इसे अजीत जोगी के निधन उपरांत श्रद्धांजलि के लिए शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं। राजनीतिक जीवन में दिग्विजय सिंह और अजीत जोगी के बीच तल्ख रिश्ते किसी से छुपे नहीं रहे, लेकिन आज जिस आत्मीयता से अमित जोगी से दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई और साथ में अमितेश शुक्ला की मौजूदगी रही, उसने राजनीतिक कनाफूंसी को तेज कर दिया है।
दरअसल दिग्विज सिंह बुधवार की देर शाम रायपुर पहुंचे थे। हालांकि दौरे को लेकर एयरपोर्ट पर उन्होंने कुछ खुलासा नहीं किया, लेकिन वो इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव के साथ अलग-अलग जिस तरह की मुलाकात हुई, उसने राजनीति में कयास और अटकलों को तेज कर दिया है। दिग्गजों के साथ दिग्गी की मुलाकात पर चर्चाएं गरम थी ही, इसी बीच अमित जोगी से मुलाकत कर दिग्विजय ने कई राजनीतिक पंडितों को सरप्राइज कर दिया।
गुरुवार की सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने दिवंगत अजीत जोगी के बंगले में उनके बेटे अमित और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। भूपेश, महंत और सिंहदेव के साथ अलग-अलग की घंटों मुलाकात को कई लोग आपसी सामंजस्य को मजबूत बनाने, दिग्गी की समझाइस के तौर पर भी देख रहे हैं, तो अमित से मुलाकात को कांग्रेस में इंट्री के तौर पर बढ़ाया गया कदम भी बता रहे हैं। हालांकि इस बात को लेकर ना तो कांग्रेस और ना ही जोगी कांग्रेस फिलहाल कुछ बोलने को तैयार है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी भी साझा की। उन्होंने लिखा, पापा के 5 दशकों से अभिन्न मित्र रहे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज रायपुर निवास में सांत्वना दी। पापा के जाने के बाद ऐसे चुनिंदा व्यक्ति बचे हैं, जो मेरा मार्गदर्शन कर सकते है। दिग्विजय अंकल, जिन्होंने अपने जीवन में सदैव संबंधों को, राजनीति से अधिक महत्व दिया, उनमें से एक हैं।
पापा के 5 दशकों से अभिन्न मित्र रहे पूर्व MP CM श्री @digvijaya_28 ने आज रायपुर निवास में सांत्वना दी।पापा के जाने के बाद ऐसे चुनिंदा व्यक्ति बचे हैं जो मेरा मार्गदर्शन कर सकते है।दिग्विजय अंकल,जिन्होंने अपने जीवन में सदैव सम्बन्धों को राजनीति से अधिक महत्व दिया,उनमें से एक हैं🙏 pic.twitter.com/Uynk2GiSRR
— Amit Jogi (@amitjogi) July 16, 2020