नईदिल्ली 19 जून 2020. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अभी तक सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लोग उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया इस मामले पर नहीं दी. अब इस पर धौनी द अनटोल्ड स्टोरी में प्रोड्यूसर रहे नीरज पांडे ने इस बात की जानकारी दी है कि जब उन्हें ये खबर पता चली तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी.
एक्सट्रा टाइम की रिपोर्ट के अनुसार नीरज पांडे ने बताया कि मैंने जब माही को सुशांत के मौत की खबर दी तो उन्हें उनके इस कदम पर विश्वास ही नहीं हुआ. वो उनके इस कदम से पूरी तरह हैरान थे और खबर सुनकर वो बिखर गए.
उनके अलावा दो और दोस्त मिहिर दिवाकर और अरूण को भी उन्होंने फोन किया था वो भी यह खबर सुनकर पूरी तरह हैरान थे. नीरज ने यह भी बताया कि उन्होंने धौनी के उस किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी. धौनी की स्टाइल को फॉलो करने के लिए उन्होंने किरण मोरे जो कि भारत के पूर्व विकेट कीपर हैं उनके साथ 9 महीने साथ में गुजारे थे. यहां तक कि माही भी सुशांत की एक्टिंग को देखकर उनके फैन हो गए थे.