Begin typing your search above and press return to search.

धोनी लड़ेंगे चुनाव ?….बीजेपी के इस कद्दावर नेता ने दिया ऑफर….कल ही देर शाम धोनी ने किया था संन्यास का ऐलान…. फैंस माही के फैसले से हैं सरप्राइज

धोनी लड़ेंगे चुनाव ?….बीजेपी के इस कद्दावर नेता ने दिया ऑफर….कल ही देर शाम धोनी ने किया था संन्यास का ऐलान…. फैंस माही के फैसले से हैं सरप्राइज
X
By NPG News

नई दिल्‍ली 16 अगस्त 2020। भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्‍तानों में से एक, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने संन्‍यास ले लिया है। धोनी आगे क्‍या करेंगे, इसका खुलासा तो उन्‍होंने नहीं किया, मगर एक खास ऑफर उन्‍हें जरूर आ गया है। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने धोनी को लोकसभा चुनाव लड़ने की नसीहत दी है। तो वहीं जग्गी वासुदेव ने भी चुनाव लड़ने की तरफ इशारा किया है।

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, धोनी सिर्फ क्रिकेट से रिटायर (Dhoni Retirement) हो रहे हैं. जिस तरह की लीडरशिप उन्होंने क्रिकेट में दिखाई वैसी ही पब्लिक लाइफ में भी चाहिए. धोनी को 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.’

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर धोनी ने सन्यास का ऐलान किया। हालांकि, वे यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण में खेलते हुए जरूर नजर आयेंगे। गौरतलब है कि शनिवार शाम को महेंद्र सिंह धौनी ने रिटायमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। इसके एक दिन बाद भाजपा नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ट्वीट करके कहा कि एमएस धौनी क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं और किसी अन्य चीज से नहीं। बाधाओं से लड़ने की उनकी प्रतिभा और एक टीम का नेतृत्‍व करने की जो क्षमता उन्‍होंने क्रिकेट में दिखाई है, उसकी सार्वजनिक जीवन में काफी जरूरत है। उन्‍हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए।

Next Story