
नईदिल्ली 18 मार्च 2020। धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने और बेटी के बीच में कोरोना वायरस को लेकर हुई निजी बातचीत शेयर की है। जीवा सिंह धोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में कोरोना वायरस को लेकर जीवा के सवाल और साक्षी धोनी के जवाब हैं।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर इस बातचीत में इसमें जीवा पूछती हैं, ये वायरस जानवरों पर हमला क्यों नहीं करता? इस पर साक्षी जवाब देती हैं- मनुष्य ने प्रकृति को बहुत नकुसान पहुंचाया है, तो वह इंसानों को सचेत कर रही है।
इसके बाद जीवा पूछती है- क्या हम मदर नेचर को बचाने में मदद कर सकते हैं? साक्षी कहती हैं- अपने कमरे को साफ रखो, कूड़े को डस्टबिन में डालो, पानी और खाद्य पदार्थों को बर्बाद मत करो। जमीन पर पड़े प्लास्टिक और रैपर्स को उठाकर डस्टबिन में डालो।
फिर जीवा कहती है- यदि वह यह सब करेगी तो उसके क्या उपहार मिलेगा? साक्षी जवाब देती हैं- बहुत-सा प्यार।