Begin typing your search above and press return to search.

धमतरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेसियों पर बलपूर्वक दुकान बंद कराने का आरोप, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

धमतरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत कांग्रेसियों पर बलपूर्वक दुकान बंद कराने का आरोप, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
X
By NPG News

धमतरी 9 दिसंबर 2020। कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत कुछ कांग्रेसियों पर बलपूर्वक दुकान बंद कराने और व्यापारी पिता पुत्र से धक्का मुक्की करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है. ज्ञात हो कि आज किसानों द्वारा भारत बन्द का आह्वान किया गया है. जिसके मद्देनजर आज सुबह से कांग्रेसी शहर की दुकानों को बन्द कराने घूम रहे थे.सदर बाजार निवासी युवक पीयूष पिता शांतिलाल पारख ने कोतवाली में आवेदन देकर शिकायत की है कि पुरानी मंडी के समीप उनकी पारस क्लॉथ स्टोर नाम से दुकान स्थित है.

दुकान में जब वह सुबह साफ सफाई कर रहा था, तब कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना समेत कांग्रेसी वहां पहुंचे. आरोप है कि धक्का मुक्की कर दुकान बंद करने बलपूर्वक उसकी दुकान के शटर को गिरा दिया गया. इस घटनाक्रम से व्यापारी पिता पुत्र दोनों आहत है. पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है. इस सम्बंध में कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि व्यापारी की शिकायत आई है. पुलिस आवेदन लेकर मामले की शिकायत जांच कर रही है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि व्यापारियों से हाथ जोड़कर निवेदन कर दुकानें बन्द कराई गई है. थाने में शिकायत की जानकारी उन्हें नही है.

Next Story