Begin typing your search above and press return to search.

एसपी कॉन्फ्रेंस में जमकर भडके डीजीपी डीएम अवस्थी, बोले…प्लीज कंट्रोल, आप समझते हो कि तंबू लगाकर जुआ खिलवा रहे और मुझे नहीं पता, टीआईयो की बदमाशियों को अनदेखा मत कीजिए

एसपी कॉन्फ्रेंस में जमकर भडके डीजीपी डीएम अवस्थी, बोले…प्लीज कंट्रोल, आप समझते हो कि तंबू लगाकर जुआ खिलवा रहे और मुझे नहीं पता, टीआईयो की बदमाशियों को अनदेखा मत कीजिए
X
By NPG News

रायपुर 6 जुलाई 2021।”आप समझते हो तंबू लगाकर जुआ चलेगा और डीजी डी एम अवस्थी को पता नहीं चलेगा.. यह सोचते हो तो बच्चे हो आप लोग.. सच में बच्चे हो” इस तेवर के साथ जब डीजी डीएम अवस्थी ने राज्य के कप्तानों से बात शुरु की तो सब सन्नाटे में आ गए। जुआ सट्टा और महिला अपराधों के बढ़ते ग्राफ़ से भन्नाए डीजी अवस्थी ने दो टूक सवाल किया
“एसपी लोग अनदेखा क्यों कर रहे हैं टीआईयों की बदमाशियों को”।… डीजी डीएम अवस्थी ने एक महिने के भीतर क्राईम रिकॉर्ड के आँकड़ों को नीचे लाने के प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। डीजी अवस्थी को इस तरह भड़कते शायद ही कभी कप्तानों ने देखा हो। राज्य के कई इलाक़ों से जुए सट्टे को लेकर खबरें आती रही हैं इनमें कोयलांचल और सरहदी इलाक़ों का ज़िक्र हमेशा आता रहा है। वहीं कई मसले ऐसे भी आए जबकि पीएचक्यू से मिले दिशा निर्देश या कि इनपुट पर कार्यवाही के लिए जिन थानेदारों को बाजरिया एसपी निर्देशित किया गया उन्होंने सक्षम कार्यवाही या तो की नहीं या फिर कार्यवाही हो इस दिशा को ही प्रभावित कर दिया।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज समीक्षा बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जुआ ,सट्टा ,अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा पाये जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे साथ ही समन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीजीपी अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘थोड़े कहे को ज्यादा समझिए’।

डीजीपी डी एम अवस्थी ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी आईजी और एसपी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि महिला विरूद्ध अपराधों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए। महिला एवं बाल विरुद्ध अपराधों के लिए बनाई गई सेल शीघ्रता से कार्रवाई करें। जिससे महिला विरुद्ध अपराधों को रोका जा सके। शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो एवं जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हों वहां पर महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटि लगायें।अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वयं ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटि लगायें जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो।

डीजीपी ने चिट फण्ड प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। चिटफंड कम्पनी के संचालकों के विरुद्ध सख्त कारवाई के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सायबर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें। पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। अवस्थी ने विभागीय जांचों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में आईजी गुप्तवार्ता डॉ आनंद छावड़ा, डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना, एआईजी राजेश अग्रवाल, एआईजी यू बी एस चौहान उपस्थित रहे।

Next Story