Begin typing your search above and press return to search.

रायगढ़ पुलिस को डीजीपी ने दिया 50 हजार रूपये का ईनाम….10 घंटे के भीतर कैशवेन लूट के आरोपियों को किया था गिरफ्तार

रायगढ़ पुलिस को डीजीपी ने दिया 50 हजार रूपये का ईनाम….10 घंटे के भीतर कैशवेन लूट के आरोपियों को किया था गिरफ्तार
X
By NPG News

रायगढ़ 1 अप्रैल 2021। थाना कोतरारोड़ किरोडीमल नगर में 3 जुलाई को एसबीआई एटीएम मशीन में रूपये डालने आयी कैशवेन के ड्रायवर व गनमैन को गोली मारकर 14,50,000 रूपए लूट कर ले गये थे। इस घटना की जानकारी तत्काल कन्ट्रोल रूम के द्वारा सभी थानाक्षेत्र को दी गई थी, जिसके बाद नाकेबंदी कर आरोपियों की खोज शुरू की गई।

एसपी संतोष कुमार सिंह ने एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए अधिकारी व जवानों की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के 10 घंटे के भीतर ही लूट के सभी आरोपियों को रकम व हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद गृह मंत्री व आमजन ने रायगढ़ पुलिस को बधाई दी थी। साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा आईजी बिलासपुर, एसपी रायगढ़ सहित ऑपरेशन का हिस्सा रहे अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय में इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। डीजीपी ने इस दौरान नकद ईनाम की घोषणा भी की थी । डीजीपी द्वारा नकद 50 हजार रूपये के ईनाम राशि निरीक्षक से आरक्षक को इस प्रकार वितरित किया गया है-

निरीक्षक युवराज तिवारी ₹5,000, निरीक्षक एस.एन. सिंह, विवेक पाटले, अमित सिंह, अमित शुक्ला, डीके मारकंडे को ₹3500-₹3500, उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल ₹2500, सहायक उपनिरीक्षक डीपी भारद्वाज, सोहनलाल साहू, अर्जुन चंद्रा, ₹2000-₹2000 प्रधान आरक्षक राजेश कुमार पटेल, दुर्गेश सिंह, धनेश्वर उरांव, लोमेश राजपूत, राजेंद्र पटेल ₹1500-₹1500, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, मुकेश कुमार साहू, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हेम प्रकाश सोन, बालचंद्र राव, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल सिदार, अभिषेक द्विवेदी, विनय तिवारी, विकास सिंह, महेश पंडा, मुरली मनोहर पटेल को ₹700-₹700 एवं आरक्षक भुवनेश्वर पटेल ₹3100 ईनाम राशि प्राप्त होगा ।

Next Story