Begin typing your search above and press return to search.

बेहोश निर्वस्त्र मिली विक्षिप्त बुजुर्ग महिला.. महिला पुलिस टीम ने पहुँचाया सिम्स .. अब तक होश नहीं आया.. मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार

बेहोश निर्वस्त्र मिली विक्षिप्त बुजुर्ग महिला.. महिला पुलिस टीम ने पहुँचाया सिम्स .. अब तक होश नहीं आया.. मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार
X
By NPG News

बिलासपुर,12 सितंबर 2021। स्थानीय गुरुनानक चौक के पास के ईलाके से साठ वर्षीय महिला को निर्वस्त्र अवस्था में अचेत पाया गया है। महिला पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर उसे सिम्स दाखिल कराया है। महिला का उपचार जारी है, हालाँकि उसे अब तक होश नहीं आया है।
महिला की पहचान पंक्तियों के लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। क़रीब साठ वर्षीया उक्त महिला को लेकर पुलिस के पास खबरें हैं कि वह विक्षिप्त है, और अक्सर बेसुध हाल में घुमते पाई जाती है। हालांकि पुलिस को उसके होश में आने का इंतज़ार है।
कप्तान दीपक झा ने बताया है
*”क़रीब साठ वर्षीया महिला है, जो अचेत मिली है, महिला पुलिस टीम उसे लेकर सिम्स ले गई है जहां उसे भर्ती कराया गया है।विक्षिप्त सी लग रही महिला अभी भी बेहोश है.. उसके होश में आने और मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है”*

Next Story