Begin typing your search above and press return to search.

Weather Forecast Today 02 November 2023: देश के इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य का मौसम का हाल

Weather Forecast Today 02 November 2023: नवंबर की शुरुआत के साथ मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. उत्तरी भारत इलाकों में सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. वहीं, दक्षिण के राज्यों की बात करें तो यहां बारिश का दौर जारी है.

Weather Forecast Today 02 November 2023: देश के इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य का मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

Weather Forecast Today 02 November 2023: नवंबर की शुरुआत के साथ मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. उत्तरी भारत इलाकों में सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. वहीं, दक्षिण के राज्यों की बात करें तो यहां बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल, माहे और कर्नाटक में आने वाले तीन दिनों में बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में भी 5 नवंबर तक बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने की संभावना है.

यूपी में आज बारिश के आसार

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-नसीआर के इलाकों में 6 नवंबर से सुबह के समय अधिक धुंध छाएगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अभी ठंड आने में थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, सुबह और शाम के समय लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, गाजीपुर, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

वहीं, मध्य प्रदेश के मौसम में सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. हालांकि, दिन के समय में अभी भी गर्मी पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक, राज्य में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. इसके साथ ही राजस्थान में एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. राज्य में दिन में गर्मी का अहसास बरकरार है. जबकि, रात के समय पारा लुड़क रहा है.

पहाड़ी इलाकों में सीजन की बर्फबारी के बाद मौसम के मिजाज बदले हुए हैं. 1 नवंबर को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के नजारे देखने को मिले. वहीं, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 4 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story