Begin typing your search above and press return to search.

Delhi News: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामला, CCTV फुटेज से 30 सस्पेक्ट की हुई पहचान, इलाके में तनावपूर्ण शांति, धारा 163 लागू, जानिए पूरा मामला!

Turkman Gate Stone Pelting Case: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में दिल्ली पुलिस ने CCTV और वायरल वीडियो के आधार पर 30 संदिग्धों की पहचान की। इलाके में सुरक्षा कड़ी।

Delhi News: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामला, CCTV फुटेज से 30 सस्पेक्ट की हुई पहचान, इलाके में तनावपूर्ण शांति, धारा 163 लागू, जानिए पूरा मामला!
X
By Ragib Asim

Delhi News: नई दिल्ली के रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट और फैज़-ए-इलाही मस्जिद के परिसर में कथित अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल 30 संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।

यह घटना 7 जनवरी को तड़के करीब डेढ़ बजे हुई थी जब दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा था। पुलिस का कहना है कि आधी रात के बाद हालात बिगड़ गए और कुछ लोगों ने पुलिस व एमसीडी कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।
CCTV और वायरल वीडियो से हुई पहचान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सस्पेक्ट्स की पहचान इलाके में लगे CCTV कैमरों, पुलिस के बॉडी-वॉर्न कैमरों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के जरिये पर की गई है। बताया गया है कि करीब 400 वीडियो क्लिप की जांच की गई जिसके बाद 30 लोगों की शिनाख्त की गई है। पुलिस की कई टीमें इन लोगों की गिरफ़्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल और आंसू गैस का इस्तेमाल भी करना पड़ा था। इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में तनावपूर्ण शांति, धारा 163 लागू
घटना के बाद तुर्कमान गेट इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने भीड़ जमा होने से रोकने के लिए बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी है। साथ ही इलाके में बैरिकेडिंग की गई है और दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
पुलिस ने स्थानीय अमन कमेटी के साथ मिलकर लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल इलाके में हालात नियंत्रण में हैं और आम जनजीवन सामान्य बनी हुई है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story