Begin typing your search above and press return to search.

Top 5 Cheapest Winter Shopping Markets Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में सर्दियों की शॉपिंग के लिए 5 बेस्ट बजट-फ्रेंडली मार्केट्स

Top 5 Cheapest Winter Shopping Markets Delhi-NCR: अगर आप दिल्ली-NCR में हैं और विंटर शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के कुछ मशहूर बाजार आपके लिए बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं।

Top 5 Cheapest Winter Shopping Markets Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में सर्दियों की शॉपिंग के लिए 5 बेस्ट बजट-फ्रेंडली मार्केट्स
X
By Ragib Asim

Top 5 Cheapest Winter Shopping Markets Delhi-NCR: अगर आप दिल्ली-NCR में हैं और विंटर शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के कुछ मशहूर बाजार आपके लिए बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं। ये बाजार न सिर्फ सस्ते बल्कि स्टाइलिश और ट्रेंडी ऑप्शंस के लिए भी काफी फेमस हैं। यहां आपको ज्वेलरी, विंटर कपड़े, बूट्स और अन्य फैशन आइटम्स हर बजट में मिल जाएंगे। तो आइए जानते हैं दिल्ली-NCR के उन खास बाजारों के बारे में जहां आप कम बजट में भी शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।

1. ब्रह्मापुत्र मार्केट, नोएडा

नोएडा का ब्रह्मापुत्र मार्केट सस्ती और स्टाइलिश विंटर शॉपिंग के लिए मशहूर है। यहां आपको 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के वुलन कपड़े, स्वेटर, जैकेट्स और विंटर शूज मिल जाएंगे। विंटर जैकेट्स की कीमत 400 रुपये से शुरू होती है, जबकि ट्रेंडी बूट्स और शूज 300 रुपये में उपलब्ध हैं। यहां आपको गर्म कपड़े, वुलन कैप्स और स्कार्फ भी सस्ते मिल जाएंगे।

2. गैलेरिया मार्केट, गुरुग्राम

गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट एक स्टाइलिश शॉपिंग डेस्टिनेशन है। यहां आपको ब्रांडेड और लोकल दोनों तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स, ज्वेलरी और एक्सेसरीज मिल जाएंगी। हालांकि, यह बाजार थोड़ा महंगा है, लेकिन यहां पर विंटर जैकेट्स और स्वेटर अच्छे दामों में मिल सकते हैं। इसे मॉल के जैसा डिजाइन किया गया है, लेकिन इसे स्ट्रीट मार्केट भी कहा जाता है।

3. सरोजिनी नगर मार्केट, दिल्ली

दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट बजट शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां आपको ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी, और विंटर बूट्स के शानदार कलेक्शन मिलते हैं। यहां 500 रुपये के बजट में आप पूरी शॉपिंग कर सकते हैं। जैकेट्स और स्वेटर की कीमत 300 रुपये से शुरू होती है, वहीं बूट्स 250 रुपये में मिल जाते हैं। ट्रेंडी ज्वेलरी की कीमत भी केवल 50 रुपये से शुरू होती है।

4. लाजपत नगर मार्केट, दिल्ली

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट भी सस्ती शॉपिंग के लिए फेमस है। यहां आपको ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े मिल सकते हैं। सर्दियों के लिए यहां के वन पीस की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है। यह बाजार खासतौर पर सर्दियों के कपड़े और ज्वेलरी के लिए अच्छा ऑप्शन है।

5. कनॉट प्लेस, दिल्ली

दिल्ली का कनॉट प्लेस भी विंटर शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आपको ब्रांडेड कपड़े, ज्वेलरी और एक्सेसरीज के अच्छे कलेक्शन मिलते हैं। हालांकि, यह थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन यहां आपको ट्रेंडी स्टाइल और क्वालिटी मिलती है।

इन बाजारों में जाकर आप सर्दियों के लिए अपने पसंदीदा कपड़े और एक्सेसरीज खरीद सकते हैं, वो भी अपनी जेब के हिसाब से। तो इस सर्दी में शॉपिंग करने के लिए इन बाजारों का रुख जरूर करें!

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story