Begin typing your search above and press return to search.

Sardar Patel Death Anniversary: सरदार वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Sardar Patel Death Anniversary: सरदार वल्लभभाई पटेल की 73वीं पुण्यतिथि आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
X
By Manish Dubey

Sardar Patel Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत और अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देता है। अपने नेतृत्व क्षमता के लिए सरदार की उपाधि से सम्मानित पटेल को आधुनिक भारत के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने सैकड़ों रियासतों का भारतीय संघ में विलय कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महान सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश की एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उनका अनुकरणीय कार्य हमें एक मजबूत, अधिक एकजुट देश के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन देता है। हम समृद्ध भारत के उनके सपने को साकार करने के लिए उनके कार्यों और जीवन से प्रेरणा लेते हैं।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए 'एक्स' पर लिखा, 'राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत में एक राष्ट्र का भाव जागृत करने हेतु समर्पित किया। आज भारत का जो अखंड स्वरूप है, वह सरदार साहब के दृढ़ नेतृत्व व मजबूत इच्छाशक्ति का ही परिणाम है। उनका जीवन व देश के पहले गृह मंत्री के रूप में उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। सरदार साहब की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं।'

Next Story