Sanjay Singh: संजय सिंह को दिल्ली HC से लगा बड़ा झटका, ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल हाई कोर्ट ने आज शराब घोटाला मामले में अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी।
Delhi Liquor Scam: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल हाई कोर्ट ने आज शराब घोटाला मामले में अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी।
उधर, ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति को तैयार और लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस नीति को लागू करने का उद्देश्य कथित तौर पर कुछ शराब निर्माताओं, थोक और खुदरा विक्रेताओं को लाभ पहुंचाना था।
Delhi High Court dismisses Aam Aadmi Party leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh's plea challenging his remand and arrest in the alleged liquor scam case.
— ANI (@ANI) October 20, 2023
(file pic) pic.twitter.com/BdytKoEBJ9
बता दें कि संजय सिंह को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर तलाशी के बाद दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। 5 अक्टूबर को उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था और उनकी रिमांड को बाद में बढ़ा दिया गया था।
संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कोर्ट में पेश किया था। रिमांड के दौरान सिंह से पूछताछ की गई थी। वहीं, दूसरी तरफ ईडी ने संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।