Begin typing your search above and press return to search.

Salary Hike News: माननीयों की बल्ले-बल्ले: अब हर महीने वेतन के रूप में मिलेगा 1.24 लाख रुपये, पेंशन और भत्ते में भी बढ़ोतरी...

Salary Hike News: माननीयों की बल्ले-बल्ले हो गया है। लोकसभा के सांसदों और राज्यसभा सदस्यों के वेतन में बढ़ाेतरी का केंदग्र सरकार ने घोषणा कर दी है। वेतन के अलावा पेंशन और भत्ते में भी भारी बढ़ोतरी कर दी गई है। बढ़ा हुआ वेतनमान,पेंशन और भत्ता एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। मतलब ये अप्रैल के महीने में माननीयों को वेतन,पेंशन और भत्ते के रूप में भारी-भरकम राशि मिलने वाली है।

Salary Hike News: माननीयों की बल्ले-बल्ले: अब हर महीने वेतन के रूप में मिलेगा 1.24 लाख रुपये, पेंशन और भत्ते में भी बढ़ोतरी...
X
By Gopal Rao

Salary Hike News: नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने माननीयों को राहत पहुंचाते हुए वेतन के साथ ही पेंशन और भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। बढ़ा हुआ वेतन, पेंशन और भत्ता को एक अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। अप्रैल के महीने में माननीयों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। यह लोकसभा सांसद और राज्यसभा सदस्यों, दोनों के लिए नए आदेश को एक अप्रैल से प्रभावशील करने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है।

एक अप्रैल से सांसदों को प्रति महीने वेतन के रूप में एक लाख 24 रुपये मिलेंगे। दैनिक भत्ता में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। दो हजार की जगह अब 2500 रुपये दिए जाएंगे। सांसदों के वेतन,पेंशन और भत्ते में वृद्धि के संबंध में संसदीय काय्र मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सांसदों के वेतन,पेंशन और भत्ते में बदलाव को लेकर संसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 में दी गई शक्तियों और उल्लेखित प्रावधानों के तहत जरुरी बदलाव किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच साल बाद सांसदों के वेतन,भत्ते व पेंशन में बढ़ाेतरी का निर्णय लिया है।

पूर्व सांसदों के पेंशन में प्रति महीने सात हजार की बढ़ोतरी

पूर्व सांसदों के लिए राहत वाली बात ये कि प्रति महीने मिलने वाले पेंशन में सात हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। पूर्व सांसदों को प्रति महीने पेंशन के रूप में 25000 रुपये का भुगतान किया जाता है। नोटिफिकेशन के तहत अब प्रति महीने 31 हजार रुपये मिलेंगे। दो या तीन बार या इससे अधिक सांसद रहे हैं ऐसे पूर्व सांसदों को अतिरिक्त पेंशन के रूप में अब प्रति महीने 2500 रुपये मिलेंगे। पहले प्रति महीने दो हजार रुपये का प्रावधान था।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story