Saket Court Suicide : काम के बोझ ने ले ली जान : साकेत कोर्ट के कर्मचारी ने बिल्डिंग से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा- हार गया मैं
Saket Court Suicide : दिल्ली के साकेत कोर्ट से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट परिसर में काम करने वाले कर्मचारी, हरीश सिंह मिहार ने ऑफिस के काम और भारी दबाव से तंग आकर अपनी जान दे दी

Saket Court Suicide : काम के बोझ ने ले ली जान : साकेत कोर्ट के कर्मचारी ने बिल्डिंग से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा- हार गया मैं
नई दिल्ली : Saket Court Employee Suicide : दिल्ली के साकेत कोर्ट से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट परिसर में काम करने वाले कर्मचारी, हरीश सिंह मिहार ने ऑफिस के काम और भारी दबाव से तंग आकर अपनी जान दे दी। हरीश ने कोर्ट की बिल्डिंग से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया
Saket Court Employee Suicide : सुसाइड नोट में लिखा आत्महत्या का कारण
पुलिस को मौके से मृतक हरीश का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो जाएं। मृतक ने लिखा कि जब से उसे अहलमद बनाया गया था, उस पर काम का दबाव इतना बढ़ गया था कि उन्हें नींद तक नहीं आती
हरीश ने अपनी बेबसी का जिक्र करते हुए लिखा, मैं 60 परसेंट दिव्यांग हूं और यह नौकरी मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गई हैं, मैं दबाव के आगे हार गया हु। उसने नोट में यह भी बताया कि उसके मन में बहुत समय से आत्महत्या के ख्याल आ रहे थे, उसे लगा था लगा कि वो इसे संभाल लेगा, लेकिन आखिर में वो हार गया
हरीश की आखिरी अपील
मरने से पहले हरीश ने हाई कोर्ट से एक भावुक गुजारिश की हैं। उसने लिखा कि आगे भविष्य में किसी भी दिव्यांग कर्मचारी को ऐसी भारी भरकम सीट या पोस्ट न दी जाए जिसे वो संभाल न सके। उसे डर था कि अगर वो नौकरी छोड़ देता हैं, तो पेंशन और बचत के लिए 60 साल की उम्र तक इंतजार करना होगा, और यही सब सोचकर उसने मौत को गले लगा लिया। उसने ये भी लिखा की उसके मौत का जिम्मेदार कोई नही बल्कि वो खुद हैं
गुस्से में कर्मचारी कोर्ट परिसर में धरना
अपने साथी की मौत से साकेत कोर्ट के बाकी कर्मचारियों में भारी गुस्सा हैं। घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में सभी कर्मचारी काम धाम छोड़कर कोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उन सब कहना है कि काम का बोझ इतना ज्यादा है कि इंसान मौत को अपना ले रहा हैं, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव धीर सिंह कसाना ने भी इस दुखद घटना की पुष्टि की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
