PWD Executive Engineer Arrested: 30 हजार रिश्वत लेते PWD इंजीनियर गिरफ्तार, CBI ने ली तलाशी तो मिला 1.60 करोड़ कैश, जानें कैसे हुआ खुलासा
PWD Executive Engineer Arrested: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत(PWD Executive Engineer Arrested) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

PWD Executive Engineer Arrested
PWD Executive Engineer Arrested: दिल्ली: रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तैनात लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत(PWD Executive Engineer Arrested) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही छापेमारी में आरोपी के ठिकानों से 1.60 करोड़ रुपये कैश मिले हैं.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मांगी 30 हजार रिश्वत
जानकारी के मुताबिक़, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कालू राम मीणा राउज एवेन्यू जिला न्यायालय परिसर में लोक निर्माण विभाग की न्यायिक सिविल डिवीजन-2 में तैनात है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कालू राम मीणा के खिलाफ शिकायत मिली थी कि लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए रिश्वत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने रिश्वत की मांग की. उसने बिल पास कराने के बदले में में 3% कमीशन मांगा. तीन फीसदी कमिशन के रूप में 30 हजार रुपए की मांग की गयी.
सीबीआई ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
सीबीआई ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 28 जुलाई को आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कालू राम मीणा के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच में जुट गयी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने कालू राम मीणा को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया. प्लान के तहत कालू राम मीणा को शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया.
छापेमारी में मिला 1.60 करोड़ रुपए कैश
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कालू राम मीणा की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली और जयपुर में उसके आवास की तलाशी ली गई. छापेमारी में कुछ ऐसा मिला जिसे अधिकारी भी हैरान रह गए. कालू राम मीणा के ठिकानो से 1.60 करोड़ रुपए कैश मिले. साथ ही कई बैंक खातों की डिटेल और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स मिले है. सीबीआई ने मामले की जांच तेज कर दी है. इससे जुड़े और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
