Begin typing your search above and press return to search.

PM Surya Ghar Free Electricity: लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का बड़ा ऐलान: हर महीने बिजली फ्री, 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना की घोषणा...

PM Surya Ghar Free Electricity: 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।

PM Surya Ghar Free Electricity: लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का बड़ा ऐलान: हर महीने बिजली फ्री, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा...
X

PM Modi 

By Sandeep Kumar

PM Surya Ghar Free Electricity नईदिल्ली। हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूफटॉप सोलर स्‍कीम का ऐलान किया। इस पर सरकार 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम 'पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना' शुरू कर रहे हैं। 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।''

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ''केंद्र सरकार लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े। सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा।''

इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आइए सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा दें। पीएम ने कहा, ''मैं सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेष रूप से युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे pmsuryagarh.gov.in पर आवेदन करके 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली' योजना को मजबूत करें।''




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story