Patna Crime News: हादसा या मर्डर? बैंक मैनेजर की रहस्यमय मौत, कुएं से मिला शव, कई दिनों से था लापता, जांच में जुटी पुलिस
Patna Crime News: बिहार में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. एक गुत्थी सुलझती नहीं की दूसरा मर्डर केस सामने आ जाता है. इसी कड़ी में पटना से मामला सामने आया है.

Patna Crime News
Patna Crime News: बिहार में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. एक गुत्थी सुलझती नहीं की दूसरा मर्डर केस सामने आ जाता है. इसी कड़ी में पटना से मामला सामने आया है. लापता बैंक मैनेजर लाश एक कुएं से बरामद हुई है. इस घटना से सनसनी फ़ैल गयी है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना मृतक का नाम अभिषेक वरुण है. अभिषेक वरुण कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले थे. वह राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर के रूप में कार्यरत था. अभिषेक पिछले कुछ दिनों से लापता थे. रविवार रात अभिषेक फैमिली के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में गए थे. पत्नी और बच्चों को पार्टी में शामिल होने के बाद घर भेज दिया. रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर चले गए थे.
अभिषेक वहीँ रुका हुआ था. उसी रात 1 बजे उसने पत्नी को फोन किया और कहा, कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से अभिषेक का मोबाइल स्विच ऑफ था. ये उसका आखरी कॉल था. इस कॉल के बाद वो लापता हो गया. सोमवार को परिजन ने उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस भी खोजबीन में परिजनों के साथ लगी हुई थी. लेकिन अभिषेक का कुछ पता नहीं चला.
पुलिस ने अभिषेक के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जिसकी आखिरी लोकेशन बेउर थाना क्षेत्र में मिली. घंटों बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव हसनपुरा गांव में एक कुएं से मिली. खेत से उनकी चप्पलें भी मिली हैं, उसके शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. वही, अभिषेक की स्कूटी भी मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों ने ह्त्या की आशंका जताई है. किसी ने हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
