Begin typing your search above and press return to search.

Oh My God: इस शख्स ने Whatsapp पर गंवा दिए 1 करोड़, जानिए कौन सी गलती पड़ गई इतनी भारी...

Oh My God: वैसे तो ऑनलाइन फ्राॅड के कई केस आपने पढ़ें और सुने होंगे। लेकिन इस बार ठगी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जो एकदम अलग है।

Oh My God: इस शख्स ने Whatsapp पर गंवा दिए 1 करोड़, जानिए कौन सी गलती पड़ गई इतनी भारी...
X
By Sandeep Kumar

Oh My God: नई दिल्ली। वैसे तो ऑनलाइन फ्राॅड के कई केस आपने पढ़ें और सुने होंगे। लेकिन इस बार ठगी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जो एकदम अनूठा है। जहां ठगों ने एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर 1 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया। पीड़ित अब इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर खुद को न्याय दिलाने की गुहार पुलिस से लगा रहा है।

जानिए कहां का है ये मामला

दरअसल, ये घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली की है। यहां रहने वाले एक शख्स को ढेड महीने पहले उसके मोबाइल नंबर को किसी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा। यह ग्रुप ऑफलाइन इनवेस्टमेंट रिसर्च के संबंध में ग्रुप मेंबरों को जानकारी देता था। इस ग्रुप में करीब 150 लोग जुड़ें हुए थे। ग्रुप में स्टाॅक मार्केट, शेयर मार्केटिंग से संबंधित टिप्स को शेयर किया जाता था। पीड़ित शख्स भी ग्रुप के मैसेजों को पढ़ते रहता था।

शेयर मार्केट, स्टाॅक मार्केट में इनवेस्ट कर प्रोफिट का लालच

इसी बीच ग्रुप में मेंबर्स को भारोसा दिलाते हुए शेयर मार्केट, स्टाॅक मार्केट में कुछ इनवेस्टमेंट करने के टिप्स दिए। ठगों के झांसे में पीड़ित शख्स आ गया और कुछ प्रोफिट कमाने के लाचल में कुछ रूपए इनवेस्ट करने लगा। फ्राॅड शुरू में तो रिटर्न का लालच देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसाते रहे। ऐसे ही उनके झांसे में पड़कर पीड़ित लगातार इनवेस्टमेंट करते रहा।

1.13 करोड़ के बदले 7.5 करोड़ प्रोफिट

पीड़ित ने जब रूपए निकालना चाहा तो ठगों ने ज्यादा रूपए इनवेस्टमेंट करने की बात कही। ठगों ने कहा कि अगर वो ज्यादा रकम इनवेस्टमेंट करता है तो उसमें प्रोफिट भी ज्यादा होगा और रूपए निकालना भी आसन होगा। पीड़ित आरोपियों के झांसे में फंसता चला गया और करीब 1.13 करोड़ रूपए इनवेस्टमेंट कर दिया।

ठगों ने करीब 7.5 करोड़ प्रोफिट दिखाया। इसके बाद जब रूपए वापस मांगे तो ठगों द्वारा और रूपए इनवेस्टमेंट के लिए कहा। पीड़ित ठगों की प्लानिंग को समझ गया और खुद को ठगा महसूस कर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। साथ ही वाटसएप गु्रप के आधार पर आरोपी की खोज की जा रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story