Begin typing your search above and press return to search.

Noida Crime News Hindi: गौतमबुद्ध नगर डीएम का X हैंडल हैक करके राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

Noida Crime News Hindi: नोएडा पुलिस ने जिला कलक्टर मनीष कुमार वर्मा का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक कर उससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनकर टिप्पणी करने वाले आरोपी को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida Crime News Hindi: गौतमबुद्ध नगर डीएम का X हैंडल हैक करके राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
X
By Ragib Asim

Noida Crime News Hindi: नोएडा पुलिस ने जिला कलक्टर मनीष कुमार वर्मा का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक कर उससे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनकर टिप्पणी करने वाले आरोपी को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कलक्टर ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सोहन सिंह के रूप में की है। वह दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केंद्र में संविदा पर कार्यरत है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इतिहासकार अशोक पांडे के साथ अपनी बातचीत की एक क्लिप एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'इतिहास बनता है और इसे बदला नहीं जा सकता। नरेंद्र मोदी जानते हैं कि इतिहास उन्हें कैसे याद रखेगा और इसीलिए वे चिंतित हैं।' इस पर आरोपी ने कलक्टर के अकाउंट से राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद इस मामले में कलक्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

हंगामे के बीच नोएडा कलक्टर ने एक स्पष्टीकरण जारी किया था, जिसमें दावा किया गया कि पोस्ट उनके द्वारा नहीं लिखी गई थी और उनके अकाउंट का दुरुपयोग किया गया था। बयान में कहा गया, 'किसी असामाजिक तत्व ने नोएडा कलक्टर का एक्स अकाउंट हैक कर दुरुपयोग किया है और गलत टिप्पणी पोस्ट की है। इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत FIR दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।' इसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story