Naresh Balyan Police Custody: AAP विधायक नरेश बालियान को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, जानिए क्या है पूरा मामला?
Naresh Balyan Police Custody: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बालियान को दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
Naresh Balyan Police Custody: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बालियान को दिल्ली पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार किया था। ये मामला कथित जबरन उगाही से संबंधित है, जिसे लेकर बालियान के खिलाफ पिछले साल शिकायत दर्ज की गई थी। बालियान का गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
क्या है मामला?
भाजपा ने बालियान और विदेश में बैठे गैंगस्टर सांगवान के बीच बातचीत का एक ऑडियो जारी किया था। एक साल पुराने इस ऑडियो में दोनों के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही है। भाजपा ने आरोप लगाए कि बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
बालियान के बचाव में उतरी AAP
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "2023 में गैंगस्टर सांगवान से नरेश बालियान को धमकी मिलती है। इसकी शिकायत बालियान ने दिल्ली पुलिस से 3 बार की। 2023 में उनको बदनाम करने की साजिश रचते हुए एक ऑडियो क्लिप चलवाई गई। इसी के आधार पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।" सिंह ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, तब से गृहमंत्री अमित शाह AAP के सिपाहियों को परेशान करने लगे हैं।"