Loksabha Chunav Result 2024: शेयर बाजार लुड़का: चुनावी रुझानों से सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट, बढ़ते-चढ़ते फिगर के साथ धड़क रहा निवेशक का दिल
Loksabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों का असर भारतीय शेयर बाजार में दिखा है। स्टॉक एक्सचेंज के सभी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती रुझानों के सामने आते ही बुरी तरह लुढ़के। गिरावट के साथ बाजार खुला
Loksabha Chunav Result 2024 रायपुर। लोकसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों का असर भारतीय शेयर बाजार में दिखा है। स्टॉक एक्सचेंज के सभी प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती रुझानों के सामने आते ही बुरी तरह लुढ़के। गिरावट के साथ बाजार खुला।
सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला। वहीं, NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला। सेंसेक्स में एनटीपीसी 6.16 प्रतिशत, एसबीआई 5.94 प्रतिशत और पावर ग्रिड 5.85 प्रतिशत तक टूटे। वहीं लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 फीसदी तक गिर गए। अदाणी समूह के शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.62 प्रतिशत टूटकर 3,295.10 रुपये पर आ गया। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 8.91 प्रतिशत गिरकर 1,443.80 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 8.91 फीसदी टूटकर 797 रुपये पर पहुंच गया।
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 10-11 फीसदी गिर गए।10:33 AM, 04-JUN-2024आम चुनाव के वोटों की गिनती के बीच अदाणी समूह के शेयर 8% तक फिसलेलोकसभा चुनाव की मतगणना के बीच मंगलवार को अदाणी समूह की सभी 10 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। विशेष रूप से गौतम अदाणी की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख इकाई अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 8% की गिरावट दिखी।
सोमवार को एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की वापसी के संकेत के बाद स्टॉक मार्केट के प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए थे। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बावजूद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी आज गिरावट के साथ खुले हैं।
कोरोना काल के बाद शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट
मोदी सरकार के खतरे में आते ही शेयर बाजार लोट मार रहा है। सेंसेक्स करीब 5500 अंकों की गिरावट के साथ 72,000 से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 1900 अंकों की गिरावट है, ये 21,370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 23 मार्च 2020 के बाद ये बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है। तब कोरोना के कारण बाजार 13.15% टूटा था। 22 मार्च को सेंसेक्स 29,915 के स्तर पर था जो 23 मार्च को 3934 अंक गिरकर 25,981 के स्तर पर आ गया था।