Begin typing your search above and press return to search.

List of Lok Sabha Speakers: जानिए भारत के लोकसभा अध्यक्ष व उनके कार्यकाल, देखें पूरी सूची...

List of Lok Sabha Speakers: भारत की संसद के निम्न सदन के पीठासीन अधिकारी को लोकसभा स्पीकर या अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है। लोकसभा स्पीकर का चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी या सरकार द्वारा किया जाता है।

List of Lok Sabha Speakers: जानिए भारत के लोकसभा अध्यक्ष व उनके कार्यकाल, देखें पूरी सूची...
X
By Sandeep Kumar

List of Lok Sabha Speakers: भारत की संसद के निम्न सदन के पीठासीन अधिकारी को लोकसभा स्पीकर या अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है। लोकसभा स्पीकर का चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी या सरकार द्वारा किया जाता है। उनका निर्वाचन लोकसभा चुनावों के बाद, लोकसभा की प्रथम बैठक में ही कर लिया जाता है। वह संसद के सदस्यों में से ही पाँच साल के लिए चुने जाते हैं। भारत के पहले लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) जीवी मावलंकर थे और 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम वे राजस्थान के कोटा निर्वाचन क्षेत्र से आते हैं। स्पीकर का मुख्य काम लोकसभा की कार्रवाही को सुचारू रूप से चलाने की होती है। लोक सभा के स्पीकर को शपथ नही दिलाई जाती है। नीचे देखें भारत के लोकसभा अध्यक्ष व उनके कार्यकाल...

लोकसभा अध्यक्ष व उनके कार्यकाल

नंबर

लोकसभा अध्यक्ष

कार्यकाल
1

गणेश वासुदेव मावलंकर

15 मई 1952 - 27 फ़रवरी 1956

2

अनन्त शयनम् अयंगार

8 मार्च 1956 - 16 अप्रॅल 1962

3

सरदार हुकम सिंह

17 अप्रॅल 1962 - 16 मार्च 1967

3

सरदार हुकम सिंह

17 अप्रॅल 1962 - 16 मार्च 1967

4

नीलम संजीव रेड्डी

17 मार्च 1967 - 19 जुलाई 1969

5

जी. एस. ढिल्‍लों

8 अगस्त 1969 - 1 दिसंबर 1975

6

बलि राम भगत

15 जनवरी 1976 - 25 मार्च 1977

7

नीलम संजीव रेड्डी

26 मार्च 1977 - 13 जुलाई 1977

8

केएस हेगड़े

21 जुलाई 1977 - 21 जनवरी 1980

9

बलराम जाखड़

22 जनवरी 1980 - 18 दिसंबर 1989

10

रवि राय

19 दिसंबर 1989 - 9 जुलाई 1991

11

शिवराज पाटिल

10 जुलाई 1991 - 22 मई 1996

12

पी. ए. संगमा

25 मई 1996 - 23 मार्च 1998

13

जी एम सी बालयोगी

24 मार्च 1998 - 3 मार्च 2002

14

मनोहर जोशी

10 मई 2002 - 2 जून 2004

15

सोमनाथ चटर्जी

4 जून 2004 - 30 मई 2009

16

17

18

मीरा कुमार

सुमित्रा महाजन

ओम बिरला

4 जून 2009 – 4 जून 2014

6 जून 2014–17 जून 2019

19 जून 2019 - पदस्थ


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story