Begin typing your search above and press return to search.

Laxmi Nagar triple murder: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बेटे ने मां और दो भाई-बहनों की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, वजह जान कर नहीं होगा विश्वास!

Laxmi Nagar triple murder: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने मां और दो भाई-बहनों की हत्या के बाद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया।

Laxmi Nagar triple murder: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बेटे ने मां और भाई-बहन की कर दी हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, वजह जान कर नहीं होगा विश्वास!
X
By Ragib Asim

Laxmi Nagar triple murder: नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार तड़के एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी मां और दो सगे भाई-बहनों की हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

कत्ल के बाद थाने पहुंचा आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपी सोमवार शाम स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंचा और वारदात की जानकारी दी। उसके बयान के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घर के अंदर तीन शव मिले। पुलिस ने मौका ए वारदात को सुरक्षित कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

मृतकों की पहचान और पुलिस कार्रवाई

पुलिस के अनुसार मृतकों में आरोपी की मां कविता (46), छोटी बहन मेघना (24) और 14 वर्षीय भाई मुकुल शामिल हैं। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से सुबूत जुटाए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

शुरुआती पूछताछ में क्या कहा?

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने घरेलू तनाव और आर्थिक परेशानियों का हवाला दिया है। पुलिस का कहना है कि बयान की सत्यता और घटनाक्रम की कन्फोर्मशन जांच के बाद ही होगी। इस मामले में फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकाला गया है।

घनी आबादी वाले लक्ष्मी नगर क्षेत्र में घटना के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और किसी भी तरह की अफवाह से बचने को कहा गया है।

पुलिस के अनुसार मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है। अगर आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति मानसिक तनाव, घरेलू संकट या आत्म-नुकसान के विचारों से जूझ रहा हो तो स्थानीय हेल्पलाइन या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत संपर्क करें।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story