Begin typing your search above and press return to search.

Kailash Gahlot ED Summons: AAP को एक और झटका, ED ने अब मंत्री कैलाश गहलोत को भेजा समन, शराब नीति मामले में होगी पूछताछ

Kailash Gahlot ED Summons: दिल्ली की शराब नीति मामले में दिल्ली सरकार के मौजूदा मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं।

Kailash Gahlot ED Summons: AAP को एक और झटका, ED ने अब मंत्री कैलाश गहलोत को भेजा समन, शराब नीति मामले में होगी पूछताछ
X
By Ragib Asim

Kailash Gahlot ED Summons: दिल्ली की शराब नीति मामले में दिल्ली सरकार के मौजूदा मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के एक और नेता प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ED ने समन भेजकर शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गहलोत पर शराब नीति का ड्रॉफ्ट तैयार करने का आरोप लगाया गया है। गहलोत की ओर से अभी इस मामले में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ED ने AAP के चौथे नेता को समन भेजा है। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने करीब 9 समन भेजने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ED के सभी समन को नजरअंदाज करते आए थे और पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। बता दें कि शराब नीति मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह अभी भी जेल में बंद हैं।

कैलाश गहलोत पर क्या हैं आरोप?

आज तक के मुताबिक, जांच एजेंसी का मानना है कि शराब नीति का ड्रॉफ्ट तैयार करने वाले समूह में शामिल गहलोत ने यह ड्रॉफ्ट दक्षिण भारत के एक समूह को लीक किया था। साथ ही आरोप है कि गहलोत ने दक्षिण भारत के एक कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास दिया था। ED पहले भी दावा कर चुकी है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गहलोत ने अपना मोबाइल नंबर कई बार बदला था।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story