Begin typing your search above and press return to search.

JNU Protest: JNU में छात्रों और पुलिस में झड़प, 28 छात्र हिरासत में, छह पुलिसकर्मी घायल

JNU Protest: दिल्ली के JNU में हॉस्टल नोटिस विवाद को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई। 28 छात्र हिरासत में, छह पुलिसकर्मी घायल। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

JNU Protest: JNU में छात्रों और पुलिस में झड़प, 28 छात्र हिरासत में, छह पुलिसकर्मी घायल
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली, शनिवार: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों और पुलिस के बीच जोरदार नोकझोंक शुरू हो गई। घटना शाम करीब छह बजे कैंपस के वेस्ट गेट के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक, करीब सत्तर से अस्सी छात्र, जिनमें छात्राएं भी शामिल थीं वेस्ट गेट पर जमा हुए और नेल्सन मंडेला मार्ग की ओर बढ़ने लगे। छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। अफरातफरी में धक्का-मुक्की हुई और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को रोकने के लिए बार-बार अपील की गई, लेकिन छात्रों ने पीछे हटने से इनकार कर दिया। इस दौरान नारेबाज़ी होती रही और सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
पुलिस ने 28 छात्रों को हिरासत में लिया
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कुल 28 छात्रों (19 पुरुष और 9 महिलाएं) को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, झड़प में घायल चार पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने छात्रों को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश जारी रखी। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और सभी छात्रों को हिरासत में लिया गया।

क्या है मामला?
यह विरोध कुछ महीने पहले जारी किए गए हॉस्टल खाली करने के नोटिस के खिलाफ था। छात्रसंघ ने इसे एकतरफा फैसला बताते हुए प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया था।प्रशासन का कहना था कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने अनुशासन का उल्लंघन किया है, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती थी। हालांकि, छात्र के भविष्य को ध्यान में रखते हुए केवल दस हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया।
छात्रसंघ का आरोप है कि यह फैसला छात्र प्रतिनिधियों को दबाने की कोशिश है। इसी के विरोध में छात्रों ने पुलिस स्टेशन घेराव का आह्वान किया, जो शाम होते-होते झड़प में बदल गया।
पुलिस और प्रशासन का बयान
दिल्ली पुलिस ने देर रात कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और कैंपस में स्थिति सामान्य है। हिरासत में लिए गए छात्रों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि कैंपस में पढ़ाई का माहौल सामान्य बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी विवाद को बातचीत के ज़रिए सुलझाने की कोशिश जारी रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि चारों गेटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि आगे कोई अप्रिय स्थिति न बने।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story