Begin typing your search above and press return to search.

Indian Army Viral Video: ले बेटा... इंडियन आर्मी के जवानों पर चढ़ा 'कृष' का गाना, रिहर्सल का शानदार वीडियो वायरल...

Indian Army Viral Video: भारतीय सेना के परेड की रिहर्सल के दौरान जवानों का एक शानदार अंदाज वायरल हुआ है, जिसमें जवानों को “ले बेटा! दिल ना लिया…” गाते हुए देखा गया

Indian Army Viral Video: ले बेटा... इंडियन आर्मी के जवानों पर चढ़ा कृष का गाना, रिहर्सल का शानदार वीडियो वायरल...
X
By Gopal Rao

Indian Army Viral Video: नई दिल्ली। 26 जनवरी को भारत के लोग अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. लेकिन इससे पहले दिल्ली के भारतीय सेना के परेड की रिहर्सल के दौरान जवानों का एक शानदार अंदाज वायरल हुआ है, जिसमें जवानों को “ले बेटा! दिल ना लिया…” गाते हुए देखा गया, अब वही ये वीडियो सोशल मिडिया पर तहलका मचा रहा है.

दरअसल, बुधवार को दिल्ली की कड़ाके की सर्दी सुबह में कर्तव्य पथ पर उस वक्त एक अलग ही माहौल देखने को मिला, जब गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों में जुटे भारतीय सेना के जवानों ने अनुशासन के साथ-साथ उत्साह और मस्ती का भी शानदार नजारा पेश किया. परेड की रिहर्सल से पहले वार्म-अप के दौरान जवान न केवल कदमताल करते नजर आए, बल्कि बॉलीवुड फिल्म ‘क्रिश’ के चर्चित गाने ‘दिल ना दिया’ को गुनगुनाते और उस पर थिरकते भी दिखाई दिए. यह पल किसी ने कैमरे में कैद कर लिया गया है. नीचें देखिए वीडियो...

बता दें कि, पिछले साल दिसंबर महीने में सोशल मीडिया पर जमशेदपुर में कचरा बिनने वाले पिंटू प्रसाद नाम के युवक ने 'कृष का गाना सुनेगा... दिल ना दिया, दिल ना दिया ले बेटा' गाना गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. पिंटू प्रसाद नाम के इस बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर इतना वायरल हुआ कि लोग उसे 'धूम बॉय' के नाम से जानने लगे. इसके बाद धूम बॉय के पास सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के पहुंचने की होड़ मच गई. जिसे देखो वही उस बच्चे के पास पहुंचकर यही गाना गवाने की जिद करता.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story