Begin typing your search above and press return to search.

IMD Weather Today: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार में AQI 417, IMD ने चेताया, बिगड़ सकते हैं हालात, दक्षिण भारत में बारिश का कहर, अलर्ट जारी

IMD Weather Update: दिवाली से पहले दिल्ली में हवा गंभीर श्रेणी में, AQI 417। दक्षिण भारत में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से भारी बारिश की चेतावनी।

IMD Weather Today: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, आनंद विहार में AQI 417, IMD ने चेताया, बिगड़ सकते हैं हालात, दक्षिण भारत में बारिश का कहर, अलर्ट जारी
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। IMD Weather Today: दीपावली के दिन जहां देशभर में रोशनी और उत्साह है, वहीं दिल्ली और एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। सोमवार सुबह राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। आनंद विहार में सुबह पांच बजे AQI 417 दर्ज हुआ, जबकि ज्यादातर इलाकों में यह 300 से ऊपर रहा। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने लोगों से अपील की कि ज़रूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें और बाहर जाते वक्त मास्क लगाना न भूलें।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार शाम चार बजे तक दिल्ली का औसत AQI 296 था, जो रात दस बजे बढ़कर 306 पहुंच गया। शहर के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 24 जगहों पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज हुई।

सबसे ज्यादा प्रदूषण वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) में रहा। जहांगीरपुरी, दिलशाद गार्डन, पंजाबी बाग, नेहरू नगर, अशोक विहार और बवाना जैसे इलाकों में भी हालात बिगड़े हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली की रात पटाखे फूटने के बाद यह स्तर हजार तक पहुंच सकता है।

ग्रीन पटाखे जलाने की अपील

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से कहा कि इस बार केवल ग्रीन पटाखे जलाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली उनका परिवार है और वे चाहती हैं कि यह त्योहार हर घर में खुशियां लेकर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सब मिलकर हवा को साफ रखने की कोशिश करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को बेहतर माहौल मिले।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की सीमित अनुमति दी है। कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, दिवाली की पूर्व संध्या पर सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक और दिवाली के दिन रात आठ बजे से दस बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकते हैं।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में दो सिस्टम बने हैं जिनसे अगले एक हफ्ते तक तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

अरब सागर में लक्षद्वीप के पास एक दबाव वाला सिस्टम बना है, जो अगले 24 घंटों में और तेज हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में 21 अक्टूबर के आसपास एक और सिस्टम बनने की संभावना है जो आगे चलकर डिप्रेशन का रूप ले सकता है।

IMD का कहना है कि अरब सागर का सिस्टम पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जबकि बंगाल की खाड़ी वाला सिस्टम अगले दो दिनों में और मजबूत होगा। इसके असर से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में तापमान गिरने और हवा की रफ्तार धीमी होने से प्रदूषण के कण ऊपर नहीं जा पा रहे हैं। इसके साथ दिवाली की आतिशबाजी और गाड़ियों के धुएं ने हालात और खराब कर दिए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम बनी रहने से पराली का असर भी दिल्ली तक पहुंच सकता है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story