Begin typing your search above and press return to search.

Gurugram Floods: गुरुग्राम में बारिश से हाहाकार! 4 फीट पानी, 10 KM जाम, स्कूल बंद, बारिश ने बना दी मिलेनियम सिटी को सिंक सिटी!

Gurugram Floods: सोमवार को हुई भारी बारिश ने गुरुग्राम की पूरी रफ्तार रोक दी। सुबह से शुरू हुई बरसात दोपहर तक आफत बन गई। सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली-जयपुर हाईवे और इफको चौक पर देखने को मिली, जहां गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं।

Gurugram Floods: गुरुग्राम में बारिश से हाहाकार! 4 फीट पानी, 10 KM जाम, स्कूल बंद, बारिश ने बना दी मिलेनियम सिटी को सिंक सिटी!
X
By Ragib Asim

Gurugram Floods: सोमवार को हुई भारी बारिश ने गुरुग्राम की पूरी रफ्तार रोक दी। सुबह से शुरू हुई बरसात दोपहर तक आफत बन गई। सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली-जयपुर हाईवे और इफको चौक पर देखने को मिली, जहां गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं।

10 किलोमीटर लंबा जाम

बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिन रास्तों को लोग आधे घंटे में तय करते थे, वहां पहुंचने में 3 से 4 घंटे लग गए। गुरुग्राम की कई सड़कों पर 4 फीट तक पानी भर गया। गाड़ियां बीच रास्ते में बंद हो गईं। लोग बाइक छोड़कर पैदल चलते नजर आए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें लोग अपनी कारों को धक्का लगाते या पानी में फंसे दिखे।

हालात बिगड़ते देख गुरुग्राम जिला प्रशासन ने तुरंत आदेश जारी किए हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। कंपनियों और दफ्तरों से कहा गया कि वर्क फ्रॉम होम करवाएं। डीसी अजय कुमार ने कहा कि “जहां तक हो सके लोग बाहर न निकलें, यह खतरनाक हो सकता है।” मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार दोपहर से शाम तक 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। आज यानी मंगलवार को भी Orange Alert जारी किया गया है।

राजनीति भी गर्माई

गुरुग्राम की स्थिति पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। रणदीप सुरजेवाला ने X (ट्विटर) पर लिखा- 2 घंटे की बारिश और 20 किलोमीटर का जाम! मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से घूमते हैं, उन्हें सड़क की हालत का पता कैसे चलेगा? कांग्रेस नेताओं ने नाव चलाकर प्रदर्शन किया और कहा कि गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी कहा जाता है, लेकिन थोड़ी सी बारिश ने इसे “सिंक सिटी” बना दिया है।

बारिश की वजह से ऑफिस जाने वाले लोगों की सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। किसी को 3 घंटे जाम में फंसा रहना पड़ा, तो किसी को पानी में गाड़ी छोड़नी पड़ी। लोग बोले कि हर बार बारिश में यही हाल होता है, लेकिन कोई स्थायी इंतज़ाम नहीं किए जाते।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story