Begin typing your search above and press return to search.

G20 Summit: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक कल अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, पत्नी के साथ करेंगे पूजा-अर्चना

G20 Summit: G20 समिट के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) भारत के दौरे पर हैं. वह आज समिट के पहले सत्र और दूसरे सत्र की बैठकों (second session meetings) में शिरकत कर रहे हैं.

G20 Summit: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक कल अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, पत्नी के साथ करेंगे पूजा-अर्चना
X
By Ragib Asim

G20 Summit: G20 समिट के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) भारत के दौरे पर हैं. वह आज समिट के पहले सत्र और दूसरे सत्र की बैठकों (second session meetings) में शिरकत कर रहे हैं. सुनक रविवार यानी कल सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) पहुंचेंगे, जबकि सुबह 7:30 बजे अक्षरधाम मंदिर से बाहर निकलेंगे.

जानकारी के मुताबिक वह लगभग 1 घंटे तक मंदिर में वक्त बिताएंगे. दोनों का स्वागत स्वामी नारायण मंदिर (Swami Narayan Temple) के मुख्य पुजारी करेंगे और फिर उन्हें मुख्य मंदिर में ले जाकर पूजा कराएंगे. मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद वह एक घंटे तक यहां रहेंगे. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर मुख्य मंदिर के पीछे एक और मंदिर हैं, जहां जलाभिषेक किया जाता है. लिहाजा ब्रिटेन के पीएम वहां जलाभिषेक भी कर सकते हैं.

इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर ऋषि सुनक की स्वामी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी के साथ फोटो ली जाएगी. पुजारी के साथ फोटो लेने के बाद ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ अलग से फोटो लेंगे, क्योकि पुजारी महिला के साथ फोटो नहीं लेते हैं. कुछ फोटोग्राफ यादों के तौर पर ऋषि सुनक अपने साथ ब्रिटेन लेकर जाएंगे. मंदिर हमेशा पूरी तरह सेनेटाइज रहता है. अक्षरधाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा इलाके के डीसीपी और ज्वाइंट सीपी पहले ही जाकर ले चुके हैं.

शुक्रवार को भारत आने के बाद PM सुनक ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल हेडक्वार्टर में एक स्थानीय स्कूल के कुछ बच्चों से मुलाकात की थी. ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता भी मौजूद रहीं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटिश काउंसिल पहुंचने के बाद लॉबी में एक फुटबॉल के साथ भी ट्रिक्स करती हुई नजर आईं.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story